Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
पत्नी के उपचार के लिये छुट्टी पर घर गये थे थानाध्यक्ष राजेश यादव
सिद्दीकपुर, जौनपुर (सं.) 23 दिसम्बर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तूपुर भिटवां गांव में गत दिवस महिलाओं को मारने-पीटने की हुई घटना में आरक्षी अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने सरायख्वाजा थाने पर तैनात निरीक्षक राजेश यादव सहित शिकारपुर चौकी प्रभारी कौशलेन्द्रधर दुबे, उपनिरीक्षक प्रभु दयाल सिंह व उपनिरीक्षक जगदीश यादव को लाइन हाजिर कर दिया जिसमें से थानाध्यक्ष सरायख्वाजा राजेश यादव के बारे में कहा जा रहा है कि वह 4 की दिन की छुट्टी पर पत्नी के उपचार हेतु घर गये थे।
बताया जा रहा है कि निरीक्षक राजेश यादव की पत्नी डेंगू जैसे गम्भीर बीमारी से पीड़ित हैं जिनके उपचार हेतु निरीक्षक राजेश यादव 12 दिसम्बर को ही छुट्टी लेकर घर चले गये थे जबकि घटना 14 दिसम्बर को हुई थी। उसके बाद 17 दिसम्बर को फिर थाने का चार्ज लिये। इस बीच शिकारपुर चौकी प्रभारी कौशलेन्द्रधर दुबे कार्यवाहक प्रभारी थे।
घटना का मामला निरीक्षक राजेश यादव के संज्ञान में जब आया तो उन्होंने तत्काल उस पर एक्शन लेते हुये मुकदमा दर्ज करके जांच-पड़ताल शुरू कर दिया था लेकिन उधर वीडियो वायरल होते ही पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर के आरोपी भाई एवं करंजाकला ब्लाक प्रमुख दीपचन्द सोनकर का मामला हाईप्रोफाइल हो गया। पुलिस के उच्च अधिकारियों के कोप भाजन का शिकार निरीक्षक राजेश यादव भी बन गये।
इस बाबत निरीक्षक राजेश यादव का कहना है कि मैं किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करता हूं। घटना छोटी या बड़ी हो, मैं तत्काल उसको अण्डर कवर करके उस पर कार्यवाही करता हूं। मुझसे यह लापरवाही कभी नहीं हो सकती थी। सूत्रों की मानें तो छुट्टी पर होने के चलते प्रभारी निरीक्षक के साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा राहत दी जा सकती है।
Tags
Jaunpur