Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। महिलाओं पर दबंगों का जुल्म कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अभी सरायख्वाजा के ककोरगहना की घटना की चर्चा जहां थमी ही नहीं की चंदवक में भी दबंगों का कहर विधवा पर टूट पड़ा। दबंगों ने विधवा को गाली-गलौज देने के साथ ही दो सप्ताह से बन रहे निर्माणाधीन मकान को ढहा दिया तथा अभद्रता करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी। विधवा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
चंदवक पुरानी बाजार निवासी विधवा मुन्नी देवी पत्नी स्व. राम दुलार सोनकर अपनी जमीन में दो सप्ताह से मकान बनवा रही थी पीलर के साथ ही तीन चार फीट दीवाल भी बन गई थी। रविवार दोपहर में दर्जनभर की संख्या में बाइक से पहुंचे दबंगों ने विधवा का निर्माणाधीन मकान ढहा दिया। गाली-गलौज देने के साथ ही उसके साथ अभद्रता भी की और जान से मारने की धमकी दी। विधवा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रुद्रभान पाण्डेय ने कहा कि प्रकरण से लेखपाल व एसडीएम को अवगत कराया हूं जल्द ही निस्तारण कर दिया जाएगा।
Tags
Jaunpur

