Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरीबारी बाजार में रविवार रात लबे सड़क बोलेरो सवार चार की संख्या में आये चोरों ने चन्द्र किराना स्टोर का शटर का ताला तोड़कर लगभग छह हजार का सामान चुरा ले गये। इस दौरान दुकान मालकिन को सामने आने पर असलहा दिखा शांत करा दिया। चोरी करने के बाद असलहा लहराते हुए बोलेरो से फरार हो गए।
बीरीबारी बाजार में संजय जायसवाल की चंद्र किराना स्टोर नाम से दुकान है। रविवार रात लगभग डेढ़ बजे बोलेरो से चार की संख्या में चोर आए व दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी करने लगे। इसकी भनक लगते ही मालकिन संजू देवी पहुंच कर विरोध की तो असलहा दिखाकर भगा दिया। वह लौट कर बेटे को बताई तो वह तत्काल पुलिस व पड़ोसियों को फोन कर बताया। लोगों का शोर सुनकर चोर लगभग छह हजार का सामान लेकर असलहा लहराते हुए बोलेरो से चंदवक की तरफ भाग निकले। सौ नम्बर पुलिस व चौकी इंचार्ज पतरही गोविंद हरि वर्मा पहुंच कर छानबीन की।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बीरीबारी बाजार में रविवार रात लबे सड़क बोलेरो सवार चार की संख्या में आये चोरों ने चन्द्र किराना स्टोर का शटर का ताला तोड़कर लगभग छह हजार का सामान चुरा ले गये। इस दौरान दुकान मालकिन को सामने आने पर असलहा दिखा शांत करा दिया। चोरी करने के बाद असलहा लहराते हुए बोलेरो से फरार हो गए।
बीरीबारी बाजार में संजय जायसवाल की चंद्र किराना स्टोर नाम से दुकान है। रविवार रात लगभग डेढ़ बजे बोलेरो से चार की संख्या में चोर आए व दुकान के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर चोरी करने लगे। इसकी भनक लगते ही मालकिन संजू देवी पहुंच कर विरोध की तो असलहा दिखाकर भगा दिया। वह लौट कर बेटे को बताई तो वह तत्काल पुलिस व पड़ोसियों को फोन कर बताया। लोगों का शोर सुनकर चोर लगभग छह हजार का सामान लेकर असलहा लहराते हुए बोलेरो से चंदवक की तरफ भाग निकले। सौ नम्बर पुलिस व चौकी इंचार्ज पतरही गोविंद हरि वर्मा पहुंच कर छानबीन की।
Tags
Jaunpur

