Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के यादवनगर बाजार स्थित देसी शराब की दुकान के पास शराब पीकर आये दिन शराबियों द्वारा हंगामा करने के कारण रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता हैं। महिलाओं और लड़कियों को तो रास्ता बदल कर गुजरना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि शासन के आदेशानुसार यादवनगर के शराब की दुकान को मुख्य मार्ग से पाँच सौ मीटर दूर गंधौना गांव को जाने वाले रास्ते पर कर दिया गया था ये रास्ता गंधौना, बनीडीह, मठिया, साधिरनगंज जाने का मुख्य रास्ता है वहीं इस रास्ते पर दिन भर आवागमन चालू रहता है। इसी सड़क पर देशी शराब की दुकान है। दुकान के अगल बगल दिन भर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। शराब के नशे में धुत शराबी आने जाने वालों पर फब्तियां कसते रहते नजर आते है और राहगीरों से अनायास ही उलझ जाते है। महिलाओं और लड़कियों को तो बाजार आने जाने के लिए लगभग दो किलोमीटर दूर रास्ता बदल कर आना जाना पड़ता है।
थानाध्यक्ष रामपुर सुनील दत्त ने बताया कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है अगर कोई शिकायत मिली तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Tags
Jaunpur

