Jaunpur Live :ऐतिहासिक होगा युवा दिवस समारोह : राकेश



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
विश्वविद्यालय में तैयारियों को लेकर हुई बैठक
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस की तैयारियों के लिए संबंध में बैठक हुई। कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश कुमार यादव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह ऐतिहासिक होगा।
उन्होंने कहा कि समारोह में दो लाख विद्यार्थियों के प्रतिभाग लक्ष्य रखा गया है। विश्वविद्यालय से संबद्ध चारों जनपदों के महाविद्यालय अपने विद्यार्थियों को 12 जनवरी को विश्वविद्याल लेकर आएंगे। विभिन्न जनपदों में इसके लिए अलग से टीमों का गठन हुआ है। पंजीकरण प्रोफोर्मा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड  कर दिया गया है। वित्त अधिकारी एमके सिंह ने कहा कि यह समारोह एक सामाजिक कार्यक्रम है जिसमें हर वर्ग की सहभागिता हो इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना पड़ेगा। कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल समिति के समन्वयकों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि समिति के समन्वयक अपने स्तर पर अपनी टीमों को तैयार कर काम करें। इस अवसर पर रोवर्स रेंजर के समन्वयक डॉ. जगदेव, प्रो. मानस पाण्डेय, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. एके श्रीवास्तव, डॉ. मनोज मिश्र, डॉ. राजकुमार सोनी, डॉ. प्रमोद कुमार यादव, डॉ. नूपुर तिवरी, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. केएस तोमर, रहमतुल्लाह, एमएम भट्ट, डॉ. संजय श्रीवास्तव, अशोक सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे।









The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534