Jaunpur Live :तीन शिक्षक निलंबित, एक के विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को तीन शिक्षकों को निलंबित कर दिया। उन्होंने यह कार्रवाई सिकरारा विकास खण्ड के बीईओ राजीव यादव की रिपोर्ट पर किया है। साथ ही उन्होंने एक अन्य शिक्षक से स्पष्टीकर मांगते हुए उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।
गौरतलब हो कि डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी से सीहीपुर गांव के लोगों ने शिकायत किया था कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कोई भी शिक्षक समय से स्कूल नहीं जाता। इससे बच्चों को भविष्य खराब हो रहा है। मामले को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने 
बीएसए से जांच कराते हुए रिपोर्ट तलब की। निर्देश के अनुपालन में सिकरारा ब्लाक के बीईओ (खंड शिक्षाधिकारी) राजीव यादव ने शुक्रवार को उक्त विद्यालय का रेंडम चेकिंग किया। इस दौरान प्रधानाध्यापक अमरावती पाल, सहायक इन्दूदास व मधुलिका श्रीवास्तव स्कूल में नदारद रहीं। बीईओ ने उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया तो इस दौरान वहां मौजूद सहायक अध्यापक मंजू पांडेय ने तीन शिक्षकों के नाम से 28 दिसंबर की तिथि में आकस्मिक अवकाश का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर दिया। एक साथ तीन शिक्षकों के गायब रहने का प्रकरण संदिग्ध लगा तो बीईओ ने उक्त शिक्षकों के मोबाइल फोन पर बात करके जानकारी ली। इसके बाद आकस्मिक अवकाश में तिथि गलत तरीके से अंकित करने का खुलासा हो गया। जिसे बेहद ही गंभीरता से लेते हुए बीएसए डा. राजेन्द्र सिंह ने प्रधानाध्यापक अमरावती पाल, सहायक इन्दूदास व मधुलिका श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया जबकि मंजू पांडेय के विरूद्ध प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।



नव वर्ष पर उठाएं सस्ते विज्ञापन का लाभ मात्र 500 रूपये में। सम्पर्क करें — जौनपुर लाइव 8299473623




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534