Jaunpur Live : कलयुग का कल्पवृक्ष है यज्ञ : रमेशाचार्य



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हरिहरपुर गांव स्थित बाबा त्रिभुवननाथ धाम मंदिर पर स्व. पं. श्याम चरण मिश्र की पुण्यतिथि पर काशी सुमेरु पीठ के श्री शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती के सानिध्य में एक दिवसीय आयोजित दर्शन एवं प्रवचन कथा का आयोजन किया गया जहां किसी कारणवश नरेंद्रानंद महराज की उपस्थिति न होने के कारण इस धार्मिक अनुष्ठान में अखिल भारतीय श्रीराम कथा के प्रवक्ता डॉ. रमेशाचार्य जी महाराज ने कहा कि यज्ञ राष्ट्र की एकता, अखंडता, शांति व सदभाव का केंद्र-बिंदू है। यज्ञ मंडप में यजमानों द्वारा जो आहुति दी जाती है, उससे अनेक प्रकार के देव प्रसन्न होते हैं और सुख-शांति का आशीर्वाद देते हैं। सत्संग समारोह में सत चित आनंद स्वरूप परमात्मा के स्वरूप का निरूपण किया जाता है। साथ ही राष्ट्र की ज्वलंत परिस्थितियों का चिंतन, मंथन व राष्ट्र की दिशा-दशा, गति पर चर्चा होती है। यज्ञ से राष्ट्र में सदभाव, सामाजिक एकता व विश्व शांति का संदेश दिया जाता है। स्वामी जी क्षेत्र को हरिहरपुर गांव में पत्रकार सूर्य प्रकाश मिश्र के पूज्य पिता स्व. पं. श्यामा चरण मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर त्रिभुवननाथ धाम मंदिर परिसर में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। वेद मंत्रोच्चार के बीच स्वामी ने दीप प्रज्जवलित किया और विद्वान ने यज्ञ की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि यज्ञ कलियुग में कल्प वृक्ष के समान है जो भी मनुष्य शुद्ध भावना के साथ यज्ञ करते हैं, उनकी शुभकामनाएं पूर्ण होती है। यज्ञ ही सृष्टि का आधार है। अंत में कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार सूर्यप्रकाश मिश्र आयोजक पंडित श्याम चरण मिश्र चॉरिटेबल ट्रस्ट ने क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्रम् देकर सत्कार किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट अटल बिहारी मिश्र, राजन मिश्र, कुंवर जय सिंह बाबा, कैप्टन टीएन सिंह, रामगुन मिश्र, ओमकार नाथ मिश्र, रामफेर मिश्र, उमापति मिश्र, बेचन मिश्र, दीनानाथ मिश्र, शिवसूरत मिश्र, संजय मिश्र, रमाकांत दुबे, सूर्य भूषण मिश्र, राजेश मिश्र, अमरनाथ मिश्र, विरेंद्र दुबे, जिलेदार सिंह, मनोज मिश्र, राकेश मिश्र, बद्रीनारायण शास्त्री, भोला प्रसाद, धीरज, प्रशांत, अतुल, अभिषेक, शुभम, शिवजीत, चित्रजीत मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।





The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534