Jaunpur Live : एआईएमआईएम की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। एआईएमआईएम जौनपुर यूनिट ने मंगलवार सायं तेलंगाना राज्य के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के सात सीटों पर विजय होने की खुशी में जिला कार्यालय निकट बदलापुर पड़ाव पर आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा शहर के मुख्य मार्गों पर मोटर साइकल जुलूस निकालकर नवाबयुसुफ़ रोड, कटघरा में मिठाई वितरित की।
जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के कहा कि चंद्रगुटायान विधानसभा से पार्टी के फ्लोर लीडर अकबरु द्दीन ओवैसी ने 80 हज़ार वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है तथा बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, लीगल सेल जिलाध्यक्ष जामी हबीब एडवोकेट, नगर प्रभारी महताब सिद्दीकी, महासचिव मोबिन वारसी, तारिक खान, सलमान, आसिफ, जफर, सल्ली, आशू, हाशमी, अशरफ, सब्बू, नवाब, लालू, भैय्या, अकबर, अजहर, रहमान, यूनुस, दिलशाद एडवोकेट, गुलशाद, मोनू मौजूद रहे।




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534