Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। एआईएमआईएम जौनपुर यूनिट ने मंगलवार सायं तेलंगाना राज्य के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के सात सीटों पर विजय होने की खुशी में जिला कार्यालय निकट बदलापुर पड़ाव पर आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा शहर के मुख्य मार्गों पर मोटर साइकल जुलूस निकालकर नवाबयुसुफ़ रोड, कटघरा में मिठाई वितरित की।
जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के कहा कि चंद्रगुटायान विधानसभा से पार्टी के फ्लोर लीडर अकबरु द्दीन ओवैसी ने 80 हज़ार वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है तथा बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, लीगल सेल जिलाध्यक्ष जामी हबीब एडवोकेट, नगर प्रभारी महताब सिद्दीकी, महासचिव मोबिन वारसी, तारिक खान, सलमान, आसिफ, जफर, सल्ली, आशू, हाशमी, अशरफ, सब्बू, नवाब, लालू, भैय्या, अकबर, अजहर, रहमान, यूनुस, दिलशाद एडवोकेट, गुलशाद, मोनू मौजूद रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। एआईएमआईएम जौनपुर यूनिट ने मंगलवार सायं तेलंगाना राज्य के विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम के सात सीटों पर विजय होने की खुशी में जिला कार्यालय निकट बदलापुर पड़ाव पर आतिशबाजी कर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा शहर के मुख्य मार्गों पर मोटर साइकल जुलूस निकालकर नवाबयुसुफ़ रोड, कटघरा में मिठाई वितरित की।
जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के कहा कि चंद्रगुटायान विधानसभा से पार्टी के फ्लोर लीडर अकबरु द्दीन ओवैसी ने 80 हज़ार वोटों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है तथा बीजेपी और कांग्रेस के उम्मीदवार की जमानत जब्त हो गई। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, लीगल सेल जिलाध्यक्ष जामी हबीब एडवोकेट, नगर प्रभारी महताब सिद्दीकी, महासचिव मोबिन वारसी, तारिक खान, सलमान, आसिफ, जफर, सल्ली, आशू, हाशमी, अशरफ, सब्बू, नवाब, लालू, भैय्या, अकबर, अजहर, रहमान, यूनुस, दिलशाद एडवोकेट, गुलशाद, मोनू मौजूद रहे।
Tags
Jaunpur