Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
पेसारा बाजार में सशस्त्र बदमाशों ने मोबाइल दुकान में की लूटपाट
बंजारेपुर किराने की दुकान में हुई चोरी
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पेसारा बाजार में सशस्त्र बदमाशों ने सोमवार की अलसुबह में मोबाइल फोन विक्रेता की दुकान लूटकर चम्पत हो गये। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जौनपुर व आजमगढ़ सीमा पर स्थित सरकी चौकी क्षेत्र के पेसारा बाजार में अजीत जायसवाल की मोबाइल फोन की दुकान है। दुकान के ऊपर ही अजीत जायसवाल रहते है। भोर में बोलेरो से 5 बदमाश बाजार में पहुंचे और अगल-बगल की दुकानों व मकानों की कुंडी बाहर से बंद कर दी। उसके बाद दुकान के शटर का ताला तोड़कर भीतर घुस गए और दीवार पर टंगी टीवी उठाकर सड़क पर पटक कर तोड़ दिया और गल्ले में रखा छह हजार रु पये नकद सहित तीन महंगी मोबाइल फोन और एक म्यूजिक सिस्टम उठा ले गए। आवाज सुनकर दुकानदार अजीत कुमार जायसवाल ने जब ऊपर से ही ललकारा तो बदमाशों ने असलहा तानकर शांत करा दिया और आराम से सामान समेट कर भाग गए। अजीत ने 100 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। इस घटना के बाद से बाजार में दहशत है। ग्रामप्रधान मनीष राय ने कहा कि इससे पहले गांव के दो विद्यालयों से भी कम्प्यूटर आदि सामान उठा ले गए थे आज तक कुछ पता नहीं चला। बाजारवासियों का मानना हैं कि पुलिस के नियमित गश्त न होने से अपराधियों का हौसला बढ़ा हुआ है।
वहीं सरकी चौकी अन्तर्गत बंजारेपुर गांव निवासी सलीम पुत्र रफीक की किराने व जनरल स्टोर की दुकान बंजारेपुर बाजार में स्थित है। जहां चोरों ने रात्रि में अपनी तत्परता दिखाते हुए लाख रुपये का माल पार करते हुए पुलिस को फिर एक चुनौती दे दी। जानकारी के अनुसार सलीम रोज की भांति अपनी दुकान बंद कर बाजार से 500 मीटर दूर अपने घर आ गया। सुबह टहल रहे ग्रामीणों ने उसको सूचना दी कि तुम्हारा शटर चाड़ा गया हैं तो दुकान पर पहुंच देखा के दुकान का शटर चाड़ा गया था व दुकान के सोकेश का शीशा तोड़ तीन हजार नकदी सहित लाख रु पये का मेकअप व किराने का सामान गायब था। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी। ज्ञात हो कि केराकत कोतवाली का सरकी चौकी में सदैव चोरों छिनैतों का बोलबाला रहा है। एक माह बाद फिर से इन दिनों चोर पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहें है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
पेसारा बाजार में सशस्त्र बदमाशों ने मोबाइल दुकान में की लूटपाट
बंजारेपुर किराने की दुकान में हुई चोरी
केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पेसारा बाजार में सशस्त्र बदमाशों ने सोमवार की अलसुबह में मोबाइल फोन विक्रेता की दुकान लूटकर चम्पत हो गये। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जौनपुर व आजमगढ़ सीमा पर स्थित सरकी चौकी क्षेत्र के पेसारा बाजार में अजीत जायसवाल की मोबाइल फोन की दुकान है। दुकान के ऊपर ही अजीत जायसवाल रहते है। भोर में बोलेरो से 5 बदमाश बाजार में पहुंचे और अगल-बगल की दुकानों व मकानों की कुंडी बाहर से बंद कर दी। उसके बाद दुकान के शटर का ताला तोड़कर भीतर घुस गए और दीवार पर टंगी टीवी उठाकर सड़क पर पटक कर तोड़ दिया और गल्ले में रखा छह हजार रु पये नकद सहित तीन महंगी मोबाइल फोन और एक म्यूजिक सिस्टम उठा ले गए। आवाज सुनकर दुकानदार अजीत कुमार जायसवाल ने जब ऊपर से ही ललकारा तो बदमाशों ने असलहा तानकर शांत करा दिया और आराम से सामान समेट कर भाग गए। अजीत ने 100 नम्बर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। इस घटना के बाद से बाजार में दहशत है। ग्रामप्रधान मनीष राय ने कहा कि इससे पहले गांव के दो विद्यालयों से भी कम्प्यूटर आदि सामान उठा ले गए थे आज तक कुछ पता नहीं चला। बाजारवासियों का मानना हैं कि पुलिस के नियमित गश्त न होने से अपराधियों का हौसला बढ़ा हुआ है।
वहीं सरकी चौकी अन्तर्गत बंजारेपुर गांव निवासी सलीम पुत्र रफीक की किराने व जनरल स्टोर की दुकान बंजारेपुर बाजार में स्थित है। जहां चोरों ने रात्रि में अपनी तत्परता दिखाते हुए लाख रुपये का माल पार करते हुए पुलिस को फिर एक चुनौती दे दी। जानकारी के अनुसार सलीम रोज की भांति अपनी दुकान बंद कर बाजार से 500 मीटर दूर अपने घर आ गया। सुबह टहल रहे ग्रामीणों ने उसको सूचना दी कि तुम्हारा शटर चाड़ा गया हैं तो दुकान पर पहुंच देखा के दुकान का शटर चाड़ा गया था व दुकान के सोकेश का शीशा तोड़ तीन हजार नकदी सहित लाख रु पये का मेकअप व किराने का सामान गायब था। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी थी। ज्ञात हो कि केराकत कोतवाली का सरकी चौकी में सदैव चोरों छिनैतों का बोलबाला रहा है। एक माह बाद फिर से इन दिनों चोर पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहें है।
Tags
Jaunpur

