Jaunpur Live :ईसाई मिशनरी सक्रिय, प्रलोभन देकर धर्मांतरण का खेल जारी



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
क्रिसमस की पूर्व संध्या पर पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक बुलाई
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कई गांवों में ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रलोभन देकर धर्मांतरण का खेल जारी है। मिशनिरयों के गुर्गे अनपढ़ ग्रामीणों को प्रार्थना के नाम पर बहका कर एकत्र करते हैं, फिर धर्मांतरण के लिए तरह-तरह के प्रलोभन देते हैं। सोमवार को पुलिस ने पीस कमेटी की बैठक बुलाकर नागरिकों से इन मिशनिरयों के कार्यक्रम की जानकारी ली और प्रलोभन देकर धर्मांतरण के मामले की सूचना देने को कहा।
क्षेत्र के रानीमऊ गोरारी और जमदहां गांव में ईसाई मिशनरी सक्रिय हैं। रानीमऊ की दलित बस्ती गोरारी की दलित बस्ती और जमदहां के खेत में हर सप्ताह  प्रार्थना सभा होती है। इन सभाओं में भोले भाले ग्रामीणों को रोग से मुक्त और प्रार्थना के नाम पर बहका कर धर्मांतरण का खेल जारी है। ईसाई मिशनिरयों की सक्रियता के मद्देनजर सोमवार की दोपहर पीस कमेटी की बैठक हुई। सीओ अजय श्रीवास्तव ने कहा कि यदि क्रिसमस के अवसर पर किसी गांव में किसी की तरह असमान्य गतिविधियों हो तो पुलिस को अवश्य सूचना दें पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी। बैठक में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा, ग्राम प्रधान आनंद बरनवाल, राकेश राजभर, कोमल राजभर, असलम खान, फारुक आजम, कपूरचंद जायसवाल, जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, संजय विश्वकर्मा, जायसवाल बृजेश आदि लोग उपस्थित रहे।









The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534