Jaunpur Live :संजली कांड को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग के प्रदेश महासचिव पंकज सोनकर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर में आगरा के लालऊ गांव की बेटी संजली को हैवानों द्वारा जिंदा जलाकर मारने के विरोध में आक्रोश प्रकट किया गया।
श्री सोनकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की इस घटना से बेटियों में असुरक्षा का माहौल बना हुआ है कोई न कोई रोज घटनाएं हो रही है और उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी तरीके से कानून व्यवस्था के नाम पर विफल है। बेटी को न्याय दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर व उप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के चेयरमैन भगवती प्रसाद चौधरी के आह्वान पर पूरे प्रदेश में न्याय के लिए धरना प्रदशर््ान कांग्रेस द्वारा आयोजित किया गया है। उत्तर प्रदेश की सरकार बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है। दलितों के साथ अत्याचार हो रहा है। इन सारे मुद्दों पर पूरी तरह से योगी सरकार फेल है।
कांग्रेस नेता फैसल हसन तबरेज ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ नारे के साथ सत्ता में आयी सरकार बेटियों की सुरक्षा में विफल रही है। कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति के नाम 6 सूत्रीय मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी अरविंद बंगारी मलप्पा को सौंपा और प्रदेश सरकार से इस्तीफे की मांग के साथ पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपये का मुआवजा व परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गयी।
इस मौके पर देवेंद्र मिश्रा, विकास तिवारी, छोटे लाल यादव, दयासागर राय, मुफ्ती हाशिम मेहंदी, गौरव सिंह सनी, सादिक सुल्तान, बिलाल नदीम, प्रवीण सिंह पिंटू, आलोक सिंह, राकेश सिंह डब्बू, अनिल सोनकर, अंकुल मौर्य, शशांक सोनकर, निसार इलाही, बाबुल सिंह, राजबहादुर गौतम, मंगला सोनकर, अंकित सोनकर, सागर सोनकर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।









The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534