Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। समाधान दिवस पर एक ही मामले में दरखास्त पर पड़ रही दरखास्त व महीनों से प्रकरण का निस्तारण न करने से खिन्न हुए डीएम ने जहां लेखपाल को जमकर डांट पिलायी वहीं थानाध्यक्ष को विस्तार से समझाते हुए कर्तव्यों का एहसास कराया। साथ ही तत्काल प्रकरण के निस्तारण को निर्देशित किया। मामला क्षेत्र के थुंहि गांव का है।
थुंहि गांव निवासी चन्द्रमा मौर्य परदेश में नौकरी करते थे। गांव में उनकी जमीन पर माया गोड़ ने मकान बनवा लिया। इसकी जानकारी जब उनको हुई तो उन्होंने पक्की पैमाइश करायी। पैमाइश में निर्माण अवैध पाया गया। कब्जा हटाने का आदेश हुआ लेकिन हटा नहीं। महीनों से हर समाधान दिवस पर दरखास्त पड़ती रही लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। शनिवार को जिलाधिकारी के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत हुआ। पूरी जानकारी मिलते ही लेखपाल शिवमूरत मौर्य को जमकर फटकार लगाई कहा कि तुम राजस्व विभाग में रहने लायक नहीं हो। इसके बाद थानाध्यक्ष को कर्तव्यों का एहसास कराते हुए कहा कि तुम यहां नौकरी कर रहे हो और तुम्हारी जमीन पर कोई मकान बना ले तो तुम क्या करोगे? समस्या का समाधान करते समय स्वयं को स्थापित करके देखना चाहिए। उन्होंने तत्काल कब्जा हटवाने को निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने थाने के कार्यालय, मालखाना आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम चंद्रेश कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष रु द्रभान पांडेय को डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने को निर्देशित किया। समाधान दिवस पर कुल छह प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें तीन का मौके पर निस्तारण किया गया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
चंदवक, जौनपुर। समाधान दिवस पर एक ही मामले में दरखास्त पर पड़ रही दरखास्त व महीनों से प्रकरण का निस्तारण न करने से खिन्न हुए डीएम ने जहां लेखपाल को जमकर डांट पिलायी वहीं थानाध्यक्ष को विस्तार से समझाते हुए कर्तव्यों का एहसास कराया। साथ ही तत्काल प्रकरण के निस्तारण को निर्देशित किया। मामला क्षेत्र के थुंहि गांव का है।
थुंहि गांव निवासी चन्द्रमा मौर्य परदेश में नौकरी करते थे। गांव में उनकी जमीन पर माया गोड़ ने मकान बनवा लिया। इसकी जानकारी जब उनको हुई तो उन्होंने पक्की पैमाइश करायी। पैमाइश में निर्माण अवैध पाया गया। कब्जा हटाने का आदेश हुआ लेकिन हटा नहीं। महीनों से हर समाधान दिवस पर दरखास्त पड़ती रही लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। शनिवार को जिलाधिकारी के समक्ष प्रकरण प्रस्तुत हुआ। पूरी जानकारी मिलते ही लेखपाल शिवमूरत मौर्य को जमकर फटकार लगाई कहा कि तुम राजस्व विभाग में रहने लायक नहीं हो। इसके बाद थानाध्यक्ष को कर्तव्यों का एहसास कराते हुए कहा कि तुम यहां नौकरी कर रहे हो और तुम्हारी जमीन पर कोई मकान बना ले तो तुम क्या करोगे? समस्या का समाधान करते समय स्वयं को स्थापित करके देखना चाहिए। उन्होंने तत्काल कब्जा हटवाने को निर्देशित किया। इसके बाद उन्होंने थाने के कार्यालय, मालखाना आदि का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम चंद्रेश कुमार सिंह ने थानाध्यक्ष रु द्रभान पांडेय को डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करने को निर्देशित किया। समाधान दिवस पर कुल छह प्रार्थना पत्र पड़े जिसमें तीन का मौके पर निस्तारण किया गया।
Tags
Jaunpur