Adsense

Jaunpur Live : नाबालिग से दुष्कर्म का प्रयास



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं
केराकत, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत  नाबालिक से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित के पिता ने गौराबादशाहपुर थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र दी पर कोई कार्रवाई ना होने पर पुन: प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी, एसपी व क्षेत्राधिकारी केराकत को दिया।
नाबालिक लड़की को गांव का ही अखंड वनवासी नाम का युवक कहीं खाना बनवाने के नाम पर नाबालिक लड़की को लेकर गया। सुनसान जगह देखकर जब लड़की के मुंह में कपड़ा ठूंसकर और उसकी ओढ़नी से हाथ बांध दुष्कर्म का प्रयास करने लगा तब लड़की ने जोरदार लात मारकर उसे घायल कर दिया व वहां से चिल्लाते हुए भाग निकली तब तक स्कूल के लड़के आ जाने से अखंड वहां से दूसरी तरफ भाग निकला। लड़की किसी तरह घर आकर अपने माता-पिता को आपबीती सुनाई जिस पर पीड़ित का परिवार न्याय की गुहार लगाते हुए दरबदर भटक रहा है।



खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें | 9807374781

The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777

Post a Comment

0 Comments