Jaunpur Live News Network
जौनपुर। नोबल हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर पचहटियां के बैनर तले निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जहां विशेष रूप से थाइराइड व शूगर की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। इस मौके पर डा. अब्दुरर्हमान मुजाहिद ने कहा कि यदि घबराहट हो, वजन बढ़े, दिल की धड़कन तेज हो, नींद न आये, मन उदास रहे, भूख में कमी आये, बाल झड़े, मोटापा बढ़े तो तत्काल अच्छे चिकित्सक से मिलकर थाइराइड की जांच करायें। इतना ही नहीं, बताये गये दवा का सेवन निरन्तर करें तथा अचानक दवा न छोड़ें। इसी क्रम में डा. इरफान अहमद ने बताया कि भविष्य में ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगते रहेंगे जिसकी वजह से गरीब मरीजों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर परवेज अहमद, नदीम खान, अनूप यादव, अतीक अहमद, विमल मौर्य, समीर बिन्द, रंजन, रीता, सबिया, पूनम, रिजवान अहमद, मोहम्मद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर। नोबल हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर पचहटियां के बैनर तले निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ जहां विशेष रूप से थाइराइड व शूगर की जांच कर उचित परामर्श दिया गया। इस मौके पर डा. अब्दुरर्हमान मुजाहिद ने कहा कि यदि घबराहट हो, वजन बढ़े, दिल की धड़कन तेज हो, नींद न आये, मन उदास रहे, भूख में कमी आये, बाल झड़े, मोटापा बढ़े तो तत्काल अच्छे चिकित्सक से मिलकर थाइराइड की जांच करायें। इतना ही नहीं, बताये गये दवा का सेवन निरन्तर करें तथा अचानक दवा न छोड़ें। इसी क्रम में डा. इरफान अहमद ने बताया कि भविष्य में ऐसे निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगते रहेंगे जिसकी वजह से गरीब मरीजों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर परवेज अहमद, नदीम खान, अनूप यादव, अतीक अहमद, विमल मौर्य, समीर बिन्द, रंजन, रीता, सबिया, पूनम, रिजवान अहमद, मोहम्मद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur