Jaunpur Live News Network
जौनपुर। जनपद के शाहगंज तहसील से सटे एक पैलेस में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन हुआ जिसका विषय एक शाम कौमी यकजहती के नाम रहा। इस मौके पर डा. तारिक शेख डायरेक्टर सिटी नर्सिंग होम ने उर्दू व हिन्दी के पढ़ने, लिखने एवं बोलने पर जोर दिया। वहीं मंच पर मौजूद कवियों व शायरों ने समा बंाध दिया। शायरों में शादाब आजमी, नसीम साज, साकिब आजमी, साजिद प्रतापगढ़ी ने कौमी एकजहती पर कलाम पेश किया। इसी क्रम में शेख सलाहुद्दीन, संगीता तिवारी, गुलाब, अजहर, मुदस्सर, मुस्तकीम आजमी सहित अन्य अतिथियों को कार्यक्रम आयोजक ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। अन्त में कार्यक्रम आयोजक वासीउलूल हसन ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
जौनपुर। जनपद के शाहगंज तहसील से सटे एक पैलेस में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन हुआ जिसका विषय एक शाम कौमी यकजहती के नाम रहा। इस मौके पर डा. तारिक शेख डायरेक्टर सिटी नर्सिंग होम ने उर्दू व हिन्दी के पढ़ने, लिखने एवं बोलने पर जोर दिया। वहीं मंच पर मौजूद कवियों व शायरों ने समा बंाध दिया। शायरों में शादाब आजमी, नसीम साज, साकिब आजमी, साजिद प्रतापगढ़ी ने कौमी एकजहती पर कलाम पेश किया। इसी क्रम में शेख सलाहुद्दीन, संगीता तिवारी, गुलाब, अजहर, मुदस्सर, मुस्तकीम आजमी सहित अन्य अतिथियों को कार्यक्रम आयोजक ने माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। अन्त में कार्यक्रम आयोजक वासीउलूल हसन ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
Tags
Jaunpur