Jaunpur Live : उत्तर वैदिक काल से है जौनपुर का अस्तित्व : राज्यपाल



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि सामाजिक संस्था बनाना और उसके तहत काम करना चुनौती होती है। सामाजिक संस्था जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट ने लगातार 25 साल से सामाजिक कार्य कर रहा है और वह अब तक सामूहिक विवाह में पाँच सौ गरीब ऐसे जोड़ों को दामपत्य सूत्र बंधन में पिरोने का कार्य किया जो प्रशंसनीय है। समाज से दहेज को दूर करने का यह एक अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि जनपद एक ऐतिहासिक नगर है। इसका अस्तित्व उत्तर वैदिककाल से है। यहां की भूूमि का पर्यावरण भी ताकतवर है ऐसे पवित्र भूमि को नमन करता हूं और यह भूमि सभी को अच्छे कार्य के लिए प्रेरणा देते रहे।  वह नगर के रिवर व्यू होटल में शुक्रवार को आयोयजित सामाजिक संस्था जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के रजत जयंती समारोह में बोल रहे थे।




उन्होंने कहा कि दहेज समाज के लिए अभिशाप है और इसे दूर करने के लिए समाज के हर लोगों की जिम्मेदारी बनती है। श्री नाईक ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति राधाकृष्णन कहा करते थे कि जब एक छात्र शिक्षित होता है तो एक परिवार शिक्षित होता है और जब छात्रा शिक्षित होती हैं तो दो परिवार शिक्षित होता है क्योंकि वह जिस परिवार में जाती है वहां का भी परिवार संस्कारित होता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश महिलाओं को शिक्षित करने में पीछे था लेकिन दो सालों काफी परिवर्तन आया है। कहा में प्रदेश के 28 विश्वविद्यालयों का कुलाधिपति हूं और दीक्षांत समारोह में जाता हूं। 2017-18 में 16 लाख छात्र-छात्राओं को उपाधि दिया हूं जिसमें 51 प्रतिशत लड़कियां थी और इस साल 13 लाख उपाधि दिया हूं जिसमें 56 प्रतिशत लड़कियां शामिल रही। एक साल में पांच प्रतिशत बढ़ा जो अपने आप में एक मिशाल है। नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव ने भी सामाजिक संस्था जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ हिस्सा लेने की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद ने किया। कार्यक्रम का संचालन प्रतिमा सिन्हा ने कि या। जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय सेठ ने मुख्य अतिथि सहित मंचासीन सदस्यों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।








The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534