Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। वर्तमान में जौनपुर लोकसभा सीट से तेजी से चर्चे में चल रही सुचिता तिवारी ने युवाओं के लिए रोजगार को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि जिले में छोटी या बड़ी किसी तरह की औद्योगिक इकाई नहीं हैं जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहे हैं सरकारी नौकरियों के लिए युवा दौड़ता है लेकिन आज के समय में इतनी काम्पीटिशन है कि जिससे उसे निराशा ही हाथ लगती है। रूपयों की बर्बादी भी होती है, किन्तु इस ओर किसी भी जिम्मेदार का कोई ध्यान नहीं है जिले की बात करें तो यहां हजारों बेरोजगार युवा पड़े हैं फिर भी हमारे क्षेत्र में ऐसी कोई सुविधा नहीं है, जिससे हमारे क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिल सके और साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में ही ऐसे उद्योग व कारखाने खोले जाएं जिससे उन्हें यहीं पर रोजगार मिल सके, जिससे वे अपना जीवनयापन कर सकें।
Tags
Jaunpur