Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
महिला पुलिस के आने से नहीं हटा अतिक्रमण
अतिक्रमणकर्ता ने फूंका मड़हा, छीनी मोबाईल
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के करियांव गांव में बुधवार को हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटवाने गई टीम महिला पुलिसकर्मियों के न आने के चलते बिना अतिक्रमण हटवाए ही वापस लौट आयी। टीम के वापस आते ही अतिक्रमणकर्ता अपने मड़हे में आग लगाने के बाद हल्का लेखपाल की मोबाइल छीन लिया।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी महेश के भूमिधरी जमीन आराजी नम्बर 1485 पर गांव के ही अमरावती पत्नी नन्हकू, महेंद्र, रविंद्र, नरेंद्र पुत्रगण नन्हकू एवं रोहित पुत्र नरेंद्र आदि लोगों द्वारा कब्जा करने के बाद पीड़ित ने हाईकोर्ट की शरण लिया। कोर्ट के निर्देश के बाद छह माह पूर्व तत्कालीन तहसीलदार संतोष कुमार सोनकर ने मौके पर जाकर कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए अतिक्रमण हटा दिया। कुछ माह के बाद उक्त जमीनपर पुन: दबंगई से कब्जा किये जाने के बाद बुधवार को एसडीएम जेएन सचान, सीओ विजय सिंह, तहसीलदार केके मिश्रा एवं राजस्व निरीक्षक पुट्टी लाल यादव अतिक्रमण को हटाने के लिए मौके पर पहुंच गये। इस दौरान महिला पुलिस के न पहुंचने के कारण अधिकारी बिना अतिक्रमण हटाये ही वापस लौट आये। अधिकारियों की टीम के वापस आते ही अतिक्रमणकर्ता उक्त जमीन पर रखे मड़हे को फूंक दिया और मौके पर मौजूद हल्का लेखपाल की मोबाइल छीन लिये। जिसकी जानकारी लेखपाल द्वारा राजस्व निरीक्षक को दी गयी जिसके बाद लोगों के कहने के बाद लेखपाल की मोबाइल वापस की गयी। मौके पर जाने के बाद भी अतिक्रमण न हट पाना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
महिला पुलिस के आने से नहीं हटा अतिक्रमण
अतिक्रमणकर्ता ने फूंका मड़हा, छीनी मोबाईल
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के करियांव गांव में बुधवार को हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण हटवाने गई टीम महिला पुलिसकर्मियों के न आने के चलते बिना अतिक्रमण हटवाए ही वापस लौट आयी। टीम के वापस आते ही अतिक्रमणकर्ता अपने मड़हे में आग लगाने के बाद हल्का लेखपाल की मोबाइल छीन लिया।
बताते हैं कि उक्त गांव निवासी महेश के भूमिधरी जमीन आराजी नम्बर 1485 पर गांव के ही अमरावती पत्नी नन्हकू, महेंद्र, रविंद्र, नरेंद्र पुत्रगण नन्हकू एवं रोहित पुत्र नरेंद्र आदि लोगों द्वारा कब्जा करने के बाद पीड़ित ने हाईकोर्ट की शरण लिया। कोर्ट के निर्देश के बाद छह माह पूर्व तत्कालीन तहसीलदार संतोष कुमार सोनकर ने मौके पर जाकर कोर्ट के निर्देश का पालन करते हुए अतिक्रमण हटा दिया। कुछ माह के बाद उक्त जमीनपर पुन: दबंगई से कब्जा किये जाने के बाद बुधवार को एसडीएम जेएन सचान, सीओ विजय सिंह, तहसीलदार केके मिश्रा एवं राजस्व निरीक्षक पुट्टी लाल यादव अतिक्रमण को हटाने के लिए मौके पर पहुंच गये। इस दौरान महिला पुलिस के न पहुंचने के कारण अधिकारी बिना अतिक्रमण हटाये ही वापस लौट आये। अधिकारियों की टीम के वापस आते ही अतिक्रमणकर्ता उक्त जमीन पर रखे मड़हे को फूंक दिया और मौके पर मौजूद हल्का लेखपाल की मोबाइल छीन लिये। जिसकी जानकारी लेखपाल द्वारा राजस्व निरीक्षक को दी गयी जिसके बाद लोगों के कहने के बाद लेखपाल की मोबाइल वापस की गयी। मौके पर जाने के बाद भी अतिक्रमण न हट पाना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Tags
Jaunpur