Jaunpur Live : ब्यूटी पार्लर में लगी आग



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के सराय मोहल्ले में स्थित पूजा ब्यूटी पार्लर की दुकान में सुबह लगभग 10 बजे एकाएक धुआं निकलता देख लोग शोर शराबा मचाने लगे। शोरगुल सुनकर अगल-बगल के लोग दौड़ पड़े और लोग कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल हो गये।
बताते हैं कि नगर के सराय मोहल्ले में स्थित पूजा ब्यूटी पार्लर की संचालिका पूजा जायसवाल रोज की तरह मंगलवार को दुकान बंद करने के बाद अपने घर चली गई। बुधवार को सुबह दुकान खुलने के पहले ही कमरे से धुआं निकलता देख लोग हैरान हो गए और दुकान में आग लगने की शोरगुल करने लगे। शोरगुल सुनकर अगल बगल के लोग दौड़ पड़े और किसी तरह आग बुझाने में सफल हो गए। ब्यूटी पार्लर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की संभावना व्यक्त की जा रही थी।





The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534