Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
एक साथ 218 गांवों में आयोजित हुई पाठशाला
जौनपुर। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सन् 2022 तक किसानों की आय दो गुना करने के संकल्प को लेकर कृषि विभाग के माध्यम से तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इसी क्रम में बुधवार से चार दिवसीय किसान पाठशाला कार्यक्रम जिले की समस्त 218 न्यायपंचायतो में एक साथ आयोजित कर लगभग 18530 कृषकों को रवी फसलों की वेहतर की तकनीकीयो से प्रशिक्षित किया गया।
उप परियोजना निदेशक ( आत्मा ) डॉ0 रमेश चंद्र यादव ने करंजाकला विकास खण्ड के जूनियर विद्यालय मुंगदपुर में आयोजित किसान पाठशाला में किसानों को रवी की मुख्य फसले, उन्नितशील प्रजातियों एवं प्रभावी विन्दु, कृषि वानिकी, पारदशर््ाी किसान सेवा योजना, मोबाइल एप तथा डीबीटी आदि योजनाओं की जानकारी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान ललिता यादव तथा संचालन एडीओ एजी सुरेन्द्र राय ने किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम, प्राविधिक सहायक एव मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।
उप कृषि निदेशक जय प्रकाश ने धर्मापुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में किसान पाठशाला का निरीक्षण किया तथा किसानों की आय दूनी करने वाली तकनीकीयो से किसानों को जागरूक किया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर ज्ञाने·ार मिश्र आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम मछली शहर, द्वितीय बदलापुर, जिला कृषि अधिकारी अमित चौबे ने केराकत क्षेत्र में आयोजित किसान पाठशालाओं में किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन वाली तकनीकीयो एवं योजनाओं की जानकारी दिया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
एक साथ 218 गांवों में आयोजित हुई पाठशाला
जौनपुर। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सन् 2022 तक किसानों की आय दो गुना करने के संकल्प को लेकर कृषि विभाग के माध्यम से तमाम कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इसी क्रम में बुधवार से चार दिवसीय किसान पाठशाला कार्यक्रम जिले की समस्त 218 न्यायपंचायतो में एक साथ आयोजित कर लगभग 18530 कृषकों को रवी फसलों की वेहतर की तकनीकीयो से प्रशिक्षित किया गया।
उप परियोजना निदेशक ( आत्मा ) डॉ0 रमेश चंद्र यादव ने करंजाकला विकास खण्ड के जूनियर विद्यालय मुंगदपुर में आयोजित किसान पाठशाला में किसानों को रवी की मुख्य फसले, उन्नितशील प्रजातियों एवं प्रभावी विन्दु, कृषि वानिकी, पारदशर््ाी किसान सेवा योजना, मोबाइल एप तथा डीबीटी आदि योजनाओं की जानकारी दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान ललिता यादव तथा संचालन एडीओ एजी सुरेन्द्र राय ने किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम, प्राविधिक सहायक एव मास्टर ट्रेनर मुकेश कुमार कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।
उप कृषि निदेशक जय प्रकाश ने धर्मापुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर में किसान पाठशाला का निरीक्षण किया तथा किसानों की आय दूनी करने वाली तकनीकीयो से किसानों को जागरूक किया। इस मौके पर मास्टर ट्रेनर ज्ञाने·ार मिश्र आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम मछली शहर, द्वितीय बदलापुर, जिला कृषि अधिकारी अमित चौबे ने केराकत क्षेत्र में आयोजित किसान पाठशालाओं में किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन वाली तकनीकीयो एवं योजनाओं की जानकारी दिया।
Tags
Jaunpur