Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले के प्रकाश सेवा सदन हॉस्पिटल गोपालापुर में 11 दिसम्बर से 11 जनवरी तक एक माह का नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह के निर्देशन में किया गया है। प्रकाश सेवा सदन गोपालापुर के व्यवस्थापक डॉ. सिंह ने बताया कि वह यह शिविर में कई वर्षों से लगा रहे है। इस शिविर में हाइड्रोशील, हार्निया, अपेन्डिक्स, पथरी, बच्चेदानी, ट¬ूमर, नसबंदी, बवासीर, भकंदर एवं अन्य का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाता है। यह शिविर 11 जनवरी तक प्रतिदिन चलेगा।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले के प्रकाश सेवा सदन हॉस्पिटल गोपालापुर में 11 दिसम्बर से 11 जनवरी तक एक माह का नि:शुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन डॉ. ज्ञान प्रकाश सिंह के निर्देशन में किया गया है। प्रकाश सेवा सदन गोपालापुर के व्यवस्थापक डॉ. सिंह ने बताया कि वह यह शिविर में कई वर्षों से लगा रहे है। इस शिविर में हाइड्रोशील, हार्निया, अपेन्डिक्स, पथरी, बच्चेदानी, ट¬ूमर, नसबंदी, बवासीर, भकंदर एवं अन्य का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाता है। यह शिविर 11 जनवरी तक प्रतिदिन चलेगा।
Tags
Jaunpur