Jaunpur Live : भीषण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत, पाँच की हालत गंभीर



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत के कुसरना हरिजन बस्ती के पास ट्रक में जा घुसी टैम्पो
चार मृतकों की हुई शिनाख्त, दो अज्ञात
केके वर्मा/मिठाई लाल सोनकर
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कुसरना गांव हरिजन बस्ती के समीप बुधवार की दोपहर तेज रफ्तार टेम्पो अनियंत्रित होकर एक ट्रक में घुस गयी। घटनास्थल से धमाके जैसी आवाज सुन आस-पास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। इधर सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस बचाव कार्य में जुट गयी। घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वह ट्रक के नीचे फंसे थे। मौके पर पहुंची एम्बुलेंस के जरिए बाकी आठ लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी भर्ती कराया गया जहां पर दो और लोगों ने दम तोड़ दिया। प्राथमिक उपचार के बाद छह लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में एक महिला की मौत हो गयी शेष पाँच लोगों की हालत गंभीर देख उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। भीषण सड़क दुर्घटना में कुल छह लोगों की जान चली गयी जबकि पाँच लोग जिंदगी और मौत से जूझ रहे है।

बताते हैं कि चंदवक की तरफ से आ रही टेम्पो को बचाने में केराकत की तरफ से बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली के खम्भे से जा टकराया और टेम्पो भी अनियंत्रित होकर ट्रक के नीचे जा घुसा। इस दौरान तीन लोग ट्रक के नीचे फंस गये और उनकी मौत हो चुकी थी जिसमें सत्येंद्र पाल जिला पलामू झारखंड का निवासी जो मजदूरी का कार्य करता है, सूरज सोनकर निवासी औरी केराकत जो टेम्पो चालक है और एक अज्ञात महिला थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों इंदु देवी निवासी ग्राम मढ़ी चन्दवक थाना मृतक, अनीता (30) पत्नी राज बहादुर निवासी रौदपुर केराकत, पूनम (35) पत्नी सतीश निवासी मनियरा केराकत, मीरा (48) पत्नी सभाजीत निवासी बरईपुर बर्रैया केराकत, शोभावती (52) पत्नी बाबूलाल निवासी मढ़ी केराकत, पूजा (45) वर्ष पत्नी श्याम लाल निवासी पसेवा केराकत, अनिल चौधरी (50) निवासी पसेरा केराकत और एक अज्ञात महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरीबारी पर लाया गया जहां पर पहुंचते ही एक अज्ञात महिला और इंदु देवी की मौत हो गयी। यहां से बाकी घायलों का प्राथमिक उपचार कर सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान अनीता की भी मौत हो गयी। डॉक्टरों ने बाकी घायलों को बेहतर उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। उधर घटनास्थल पर सीओ सिटी जौनपुर, एसडीएम केराकत चंद्रेश कुमार, कोतवाली प्रभारी केराकत अनिल सिंह, चंदवक थाना प्रभारी मौजूद रहे।





The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534