Jaunpur Live : किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस मार रही है हाथ पांव



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
पूर्व चेयरमैन से भी हुई पूछताछ
दो माह पूर्व रिश्तेदारी से गायब हुई थी किशोरी
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के एक व्यवसायी की दो माह पूर्व गायब किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार हाथ पांव मार रही है। पुलिस इस बाबत बातचीत के लिए पूर्व चेयरमैन संजय जायसवाल को बुलाकर बातचीत की और सहयोग की अपेक्षा की। इस दौरान पूर्व चेयरमैन ने बच्ची की बरामदी में हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।
बताते हैं कि दो माह पूर्व अपने रिश्तेदारी गई एक व्यवसायी की 12 वर्षीय पुत्री गायब हो गई थी। पुत्री के गायब होने की सूचना परिजनों द्वारा मछलीशहर कोतवाली पुलिस को देते हुए पूर्व चेयरमैन संजय कुमार जायसवाल के गनर श्रवण तिवारी के ऊपर किशोरी को भगाने का आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इस बाबत परिजनों ने आरोप लगाया था आरोपी द्वारा किशोरी को बंधक बनाकर रखा है। जब पीड़ित व्यक्ति संजय जायसवाल के घर मामले में पूछताछ करने गया तो उन्होंने उसे डांटकर भगा दिया। इसी बीच किशोरी ने चोरी से मोबाइल फोन के माध्यम से अपने घर पर बात की और बंधक बनाकर रखने की बात बताई थी। कोतवाली पुलिस किशोरी की बरामदगी एवं आरोपी के गिरफ्तारी करने के लिए हाथ पांव मार रही है। इसी क्रम में बुधवार को कोतवाली पुलिस ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार जायसवाल से भी आरोपी के बारे में पूछताछ की और उनसे सहयोग मांगा।
इस बाबत पूछे जाने पर कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उनको न तो हिरासत में लिया गया है न ही गिरफ्तार ही किया गया केवल उनका पूर्व में गनर होने के कारण उनसे बातचीत की गई थी। इस बाबत जब पूर्व चेयरमैन संजय कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि बच्ची की बरामदी होनी चाहिए और मैं भी अपना पूरा सहयोग दूँगा। इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी भी होनी चाहिए ताकि ऐसा कृत्य पुन: कोई न कर सके।




The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534