Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील के भैरवभानपुर ग्राम स्थित सोसायटी द्वारा धान क्रय के 3 सप्ताह बाद भी किसानों का भुगतान नहीं दिया गया। सोसायटी पर किसान आशीष सिंह व कई किसानों ने अपने धान तो जमा कर दिए पर अधिकारियों की हीलाहवाली से किसानों का भुगतान अभी उनके खाते में नहीं पहुँचा। जिससे आगामी फसल बुवाई का समय नजदीक आ जाने से किसानों के माथे पर परेशानियों के लकीर देखे जा रहे है। किसानों के सोसायटी जाने पर सिर्फ कोरा आश्वासन ही दिया जा रहा है। कईयों का तो कहना हैं कि विभाग के डीएसी फोन तक नहीं उठा रहे है जिससे किसानों में काफी रोष व्याप्त है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
केराकत, जौनपुर। स्थानीय तहसील के भैरवभानपुर ग्राम स्थित सोसायटी द्वारा धान क्रय के 3 सप्ताह बाद भी किसानों का भुगतान नहीं दिया गया। सोसायटी पर किसान आशीष सिंह व कई किसानों ने अपने धान तो जमा कर दिए पर अधिकारियों की हीलाहवाली से किसानों का भुगतान अभी उनके खाते में नहीं पहुँचा। जिससे आगामी फसल बुवाई का समय नजदीक आ जाने से किसानों के माथे पर परेशानियों के लकीर देखे जा रहे है। किसानों के सोसायटी जाने पर सिर्फ कोरा आश्वासन ही दिया जा रहा है। कईयों का तो कहना हैं कि विभाग के डीएसी फोन तक नहीं उठा रहे है जिससे किसानों में काफी रोष व्याप्त है।
Tags
Jaunpur