Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। आप सब हर संभव मामलों को आपसी सुलह समझौते से निबटाएं। छोटी-छोटी बातों पर न्यायालय न जाएं। कुछ मामले आपसी सुलह से भी निबटाया जा सकता है। यह बातें जिला न्यायाधीश ओम प्रकाश त्रिपाठी ने क्षेत्र के सर्वेमऊ गांव में आयोजित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित जागरुकता अभियान के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि जिले में मुकदमों की संख्या इतनी अधिक है कि निर्णय आने पर 30 साल तक इंतजार करना पड़ता है जो परिवार मुकदमा लड़ता है उस परिवार का विकास रु क जाता है और शिक्षा भी बाधित हो जाती है इसलिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण संगठित किया। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि जिला विधिक प्राधिकरण का सहयोग करें। घरेलू हिंसा, आपसी मारपीट आदि को निबटाने के लिए न्यायालय न जाएं। ऐसे मामले विधिक प्राधिकरण द्वारा ही निबटाएं। इस प्राधिकरण द्वारा मामले नि:शुल्क निबटाये जाते हैं तथा वकीलों की एक टीम बैठती हैं जो आपके विवादों को सुलह समझौतों के माध्यम से निबटाने का कार्य करेंगे।
डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि हर व्यक्ति कानून के प्रति जानकार हो और कानून का ईमानदारी से पालन करें तो लोगों के बीच फालतू विवाद खत्म हो जाएगा। इसके बाद जिला जज एवं जिलाधिकारी ने स्वामी कृष्णानंद इण्टर कालेज बेलवार में डिजिटल लिट्रेसी कक्ष का उद्घाटन करते हुए विद्यालय में एक किमी खड़ंजा सड़क तथा एक ट्रांसफार्मर देने की घोषणा की। जिला कोऑर्डिनेटर महिला समाख्या रजनी सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय, जिला सचिव लोकेश वरु ण आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर आशीष शुक्ल, जगदीश शुक्ल, राकेश शुक्ल सहित अन्य उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों को 250 शॉल एवं 500 कम्बल भी वितरित किया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुजानगंज, जौनपुर। आप सब हर संभव मामलों को आपसी सुलह समझौते से निबटाएं। छोटी-छोटी बातों पर न्यायालय न जाएं। कुछ मामले आपसी सुलह से भी निबटाया जा सकता है। यह बातें जिला न्यायाधीश ओम प्रकाश त्रिपाठी ने क्षेत्र के सर्वेमऊ गांव में आयोजित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित जागरुकता अभियान के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि जिले में मुकदमों की संख्या इतनी अधिक है कि निर्णय आने पर 30 साल तक इंतजार करना पड़ता है जो परिवार मुकदमा लड़ता है उस परिवार का विकास रु क जाता है और शिक्षा भी बाधित हो जाती है इसलिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण संगठित किया। डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि जिला विधिक प्राधिकरण का सहयोग करें। घरेलू हिंसा, आपसी मारपीट आदि को निबटाने के लिए न्यायालय न जाएं। ऐसे मामले विधिक प्राधिकरण द्वारा ही निबटाएं। इस प्राधिकरण द्वारा मामले नि:शुल्क निबटाये जाते हैं तथा वकीलों की एक टीम बैठती हैं जो आपके विवादों को सुलह समझौतों के माध्यम से निबटाने का कार्य करेंगे।
डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि हर व्यक्ति कानून के प्रति जानकार हो और कानून का ईमानदारी से पालन करें तो लोगों के बीच फालतू विवाद खत्म हो जाएगा। इसके बाद जिला जज एवं जिलाधिकारी ने स्वामी कृष्णानंद इण्टर कालेज बेलवार में डिजिटल लिट्रेसी कक्ष का उद्घाटन करते हुए विद्यालय में एक किमी खड़ंजा सड़क तथा एक ट्रांसफार्मर देने की घोषणा की। जिला कोऑर्डिनेटर महिला समाख्या रजनी सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय, जिला सचिव लोकेश वरु ण आदि ने संबोधित किया। इस मौके पर आशीष शुक्ल, जगदीश शुक्ल, राकेश शुक्ल सहित अन्य उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों को 250 शॉल एवं 500 कम्बल भी वितरित किया।
Tags
Jaunpur