Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। नगर के जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर पुलिस बूथ से चंद कदम की दूरी पर शनिवार रात चोरों ने रेडीमेड की दुकान के शटर का ताला तोड़कर करीब एक लाख रु पए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी दुकान मालिक को सुबह हुई जब वह दुकान खोलने के लिए आया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मानीकलां निवासी नासिर की यासिर कलेक्शन के नाम से नगर के गुलशन मार्केट के सामने रेडीमेड और शूज़ की दुकान है। रविवार को नासिर जब दुकान खोलने आया तो देखा की दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो दुकान की कई आलमारी में रखे दर्जनों और रेडीमेड जींस टी-शर्ट गायब है। दुकान के कैश बॉक्स में रखे 7000 रु पए भी गायब हैं। नासिर के अनुसार करीब एक लाख रु पए का सामान चोरी हुआ है। दुकानदार नासिर ने पुलिस को चोरी की लिखित सूचना दी है। पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन की। दुकान का शटर तोड़कर चोरी रात में पुलिस गश्त की कलई खोलती है। रेडीमेड की दुकान से चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ की दूरी 100 कदम भी नहीं है जहां हर वक्त कोई न कोई पुलिसकर्मी मौजूद रहता है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। नगर के जौनपुर-शाहगंज मार्ग पर पुलिस बूथ से चंद कदम की दूरी पर शनिवार रात चोरों ने रेडीमेड की दुकान के शटर का ताला तोड़कर करीब एक लाख रु पए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की जानकारी दुकान मालिक को सुबह हुई जब वह दुकान खोलने के लिए आया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मानीकलां निवासी नासिर की यासिर कलेक्शन के नाम से नगर के गुलशन मार्केट के सामने रेडीमेड और शूज़ की दुकान है। रविवार को नासिर जब दुकान खोलने आया तो देखा की दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो दुकान की कई आलमारी में रखे दर्जनों और रेडीमेड जींस टी-शर्ट गायब है। दुकान के कैश बॉक्स में रखे 7000 रु पए भी गायब हैं। नासिर के अनुसार करीब एक लाख रु पए का सामान चोरी हुआ है। दुकानदार नासिर ने पुलिस को चोरी की लिखित सूचना दी है। पुलिस ने मौके पर आकर छानबीन की। दुकान का शटर तोड़कर चोरी रात में पुलिस गश्त की कलई खोलती है। रेडीमेड की दुकान से चौराहे पर स्थित पुलिस बूथ की दूरी 100 कदम भी नहीं है जहां हर वक्त कोई न कोई पुलिसकर्मी मौजूद रहता है।
Tags
Jaunpur