Jaunpur Live : सितारों की पहचान परीक्षा में 90 फीसदी अंक पाकर आस्था प्रथम



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खुटहन, जौनपुर। ग्राम विकास इंटर कालेज में एक पखवाड़े पूर्व पॉजिटिव थिंक फाउंडेशन के द्वारा सितारों की पहचान के तहत करायी गयी परीक्षा में सुल्तानपुर जिले की आरएलएस कांवेट स्कूल शहाबुद्दीनपुर की हाईस्कूल की छात्रा कुमारी आस्था ने सर्वाधिक 90 फीसदी अंक पाकर खुद को सबसे ऊंचा सितारा साबित कर दिखाया। बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार शाहगंज ने उसे पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के अलावा 44 अन्य प्रतिभाशाली छात्रो को भी पुरस्कृत किया गया।
गत 2 दिसंबर को आयोजित अंतर जनपदीय परीक्षा का रविवार को परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा में सुल्तानपुर और जौनपुर जिले के 50 कालेजों से कक्षा 6 से 12वीं तक के 1368 छात्रों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें पहली कटेगरी 6 से 8 में सेंट जेवियर्स शाहगंज का छात्र मानव मिश्रा प्रथम और पूर्व माध्यमिक विद्यालय नुरु द्दीनपुर के मोहम्मद कामरस दूसरे स्थान पर रहे। दूसरी कटेगरी कक्षा 9 से 10 मे सभी प्रतिभागी छात्रों मे सबसे अधिक अंक हासिल करने वाली छात्रा कुमारी आस्था मिश्रा प्रथम और एनपीएस बदलापुर का छात्र आलोकमनि तिवारी द्वितीय स्थान पर रहा। इसी तरह 11 से 12वीं में एनपीएस बदलापुर का छात्र प्रहलाद आर्यन यादव प्रथम और मेजबान कालेज का छात्र अभिषेक यादव दूसरे पर रहा।
तहसीलदार अभिषेक कुमार ने छात्रों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इस तरह की परीक्षाओं के आयोजन से छात्रों के अंदर निहितशक्तियां और जागृत हो जाती है। छात्र के भीतर पठन-पाठन को लेकर स्पर्धात्मक विकास होता है। वह खुद को श्रेष्ठता की सूची मे ले जाने के लिए कठिन परिश्रम को प्रेरित होता है। उन्होंने टॉपर के अलावा पहले और दूसरे नंबर पर आये छात्रों सहित 50 छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया। जिसमें आरएलएस स्कूल के सर्वाधिक 27 छात्र पुरस्कार प्राप्त किये। इस मौके पर प्रधानाचार्य अरविंद कुमार, प्रबंधक रमेश यादव, डॉ. अनिल पाण्डेय, डॉ. सनी शुक्ला, शैलेश कुमार सिंह, रामनवल, विनय तिवारी आदि मौजूद रहे। संचालन लाल बहादुर यादव ने किया।



खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें | 9807374781

The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534