Jaunpur Live : सरकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने हैं ग्राम प्रधान : सांसद



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
कलेक्ट्रेट में हुआ प्रधान सम्मेलन, अतिथियों ने रखें अपने विचार
जौनपुर। ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति के अंतर्गत प्रधान सम्मेलन का आयोजन मान्यवर कांशीराम सामुदायिक भवन कलेक्ट्रेट में हुआ। सम्मेलन में जनपद से आये ग्राम प्रधान, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री के अलावा सम्भ्रांत विशिष्टगणों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी के सौजन्य से किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉ. केपी सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने में ग्राम प्रधानों की अहम भूमिका होती है। लोकतंत्र की पहली कड़ी प्रधान ही होता है, वहीं सही मायने में गांवों में सफाई, स्वच्छता, स्कूलों का वातावरण, शिक्षा, सड़कें, टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में अपनी भागीदारी करके गांवों को स्वच्छ तथा निर्मल रखते हुए विकास की कड़ी को मजबूत बनाते है। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि कहीं भी कोई दिक्कत आ रही हो तो उनके संज्ञान में लायें, उसका हरसंभव निराकरण किया जायेगा।



सीएमओ डॉ. रामजी पाण्डेय ने प्रधान सम्मेलन में ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में बताया कि समस्त गर्भवती/धात्री महिलाएं जो 01 जनवरी 2017 अथवा उसके बाद गर्भवती हुई हैं अथवा प्रथम शिशु को जन्म दिया हो योजना के अन्तर्गत पंजीकरण के लिए पात्र होगी। इसके उपरान्त तीन किस्तों में उन्हें 05 हजार रुपये की सुविधा सरकार द्वारा मुहैया करायी जायेगी। इसी प्रकार जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, परिवार नियोजन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
सीएमओ ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे बताया कि इस योजना के तहत 1350 बीमारियों का इलाज संभव हो सकेगा। जनपद में इसके लिए, जिला चिकित्सालय सहित पीएचसी, सीएचसी एवं अन्य प्राइवेट चिकित्सालय को पैनल की श्रेणी में लिया गया है। इस योजना के तहत जनपद में एक लाख सैतीस हजार पात्र व्यक्तियों का चयन किया गया है जिनका कार्ड प्राप्त हुआ था जो संबंधित को उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आज ही 'कामन हेल्थ सेण्टर" की भी शुरुआत कर दी गई है जहां मात्र 30 रुपये देकर कार्ड बनवाते हुए सुविधा का लाभ ले सकते है।
बीएसए डॉ. राजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को शत-प्रतिशत रखने तथा विद्यालयों में शौंचालय एवं चहारदीवारी बनाये जाने में प्रधानों की भूमिका अहम होती है। उन्होंने प्रधानों से अपेक्षा किया कि विद्यालय को स्वच्छ एवं दुरूस्त रखने में सहयोग करें।
मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकरी देते हुए कहा कि जनपद में स्वच्छ भारत मिशन के तहत तीन लाख 50 हजार शौंचालय तैयार कराये गये हैं अभी एक लाख 32 हजार शौंचालय और बनवाये जाने है। उन्होंने प्रधानों से आग्रह किया कि वे देख ले जो भी पात्र व्यक्ति छूटा हो उसका चयन करायें। इसके साथ शौंचालयों के प्रयोग के लिए लोगों को प्रेरित करें। गांव में एक्टिव पुरूष/महिला को तैयार करें तथा निगरानी समिति का गठन करायें जिससे गांव को स्वच्छ व निर्मल बनाया जा सके।
अंत में भाजपा नेत्री किरन श्रवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं में सहयोग देने की अपेक्षा किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भदेवरा के प्रधान सतेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने किया तथा आये हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जनपद के प्रधानगण, अध्यापकगण, आशा, आंगनबाड़ी सहित स्वास्थ्य विभाग और विकास विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।



खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें | 9807374781

The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534