Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। शिराजे हिन्द की मशहूर अंजुमन इंकलाबे हुसैनी के सेक्रेटरी मुशरान जाफरी को बहुजन मुक्ति पार्टी का नगर सचिव बनाया गया है जिससे ज़िले में खुशी की लहर है। मुशरान जाफरी का मनोनयन बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की संस्तुति पर जौनपुर के नगर अध्यक्ष ईसा जौनपुरी ने करते हुए कहा कि मुशरान जाफरी के सचिव पद पर मनोनयन से निश्चित रुप से पार्टी मज़बूत होगी। इस मौके पर नवमनोनित सचिव मुशरान जाफरी ने कहा कि मेरा मकसद रहेगा कि गरीबों, मज़लूमों और बेसहारा लोगों की आवाज़ बनकर बहुजन मुक्ति पार्टी को मजबूत करुं। साथ ही मिशन 2019 में पार्टी को अभूतपूर्व सफलता दिलाने के प्रति संकल्पित रहूंगा। मुशरान जाफरी के मनोनयन पर प्रेस फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं अंजुमन इंक्लाबे हुसैनी के संरक्षक आरिफ हुसैनी, अन्जुमन इंक्लाबे हुसैनी के अध्यक्ष नासिर हुसैन, क़ासिद हुसैन, अफसर हुसैन अनमोल, प्रभाष मौर्य, मोहम्मद रिज़वान, आकिफ हुसैनी सहित सैकड़ों लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
![]() |
Add caption |
Tags
Jaunpur