Jaunpur Live :सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत, छह घायल



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा उपचार
जौनपुर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी जबकि छह घायल हो गये। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
मछलीशहर : सिकरारा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी सुनील यादव (30) व उसी गाँव के रामा यादव (28) बुधवार देर सायं निजी कार्य से मछलीशहर गये थे। दोनों एक ही बाइक से रात 10 बजे घर लौट रहे थे। नगर से कुछ दूर सराययूसुफ गांव के निकट पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया और चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस की सहायता से मछलीशहर सीएचसी पहुंचाया जहां सुनील के मौत हो जाने की पुष्टि की और रामा की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया जबकि एक अन्य दुर्घटना में मछलीशहर कोतवाली के अमारा गांव निवासी ब्राहृदेव शर्मा (65) सायंकाल से अपने घर जा रहे थे। अभी वह नगर के मुंगराबादशाहपुर तिराहे के पर पहुंचे थे कि पीछे से एक बाइक सवार उनकी सायंकाल को धक्का मारकर फरार हो गया। जिससे वह सड़क पर ही गिरकर घायल हो गए। अगल-बगल के लोगों ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
मुंगराबादशाहपुर : बुधवार की रात सतहरिया हाईवे पर दो बाईक सवार युवकों के आमने-सामने टक्कर हो जाने से चार लोग घायल हो गए। जिसमें देवा आनंद मौर्य पुत्र संतोष मौर्य, देवदत्त मौर्य पुत्र राजेश मौर्य, सागर कन्नौजिया पुत्र उदय राज कनौजिया, कौराहन थाना मछलीशहर निवासी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को 108 एंबुलेंस से सीएचसी सतहरिया इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने सागर कन्नौजिया की हालत नाजुक होने के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
केराकत : स्थानीय थाना क्षेत्र में 11 बजे दिन में विजेता (27) पुत्री सतीश चन्द निवासी सुंदरनगर जौनपुर अपने भाई के साथ घर से बाइक पर पीछे बैठकर क्षेत्र के ग्राम सरौनी स्थित सैनिक गिरजाशंकर बीडीसी कालेज में कागजात जमा करने जा रही थी। जैसे ही दोनों बाइक लेकर क्षेत्र के ग्राम पंचवर डगरा के पास ब्रोकर क्रॉस कर रहे थे तभी विजेता असंतुलित होकर गिर गयी। जिससे विजेता के सर व कान में गंभीर चोटें आयीं। जिसे इलाज के लिए केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक देखकर प्रथम उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया हैं कि घायल विजेता बीडीसी की प्रथम वर्ष की छात्रा है जो क्षेत्र के ग्राम सरौनी स्थित सैनिक गिरजाशंकर बीडीसी कालेज में कागजात जमा करने भाई के साथ जा रही थी। खबर मिलते ही बीडीसी कालेज के सभी छात्र-छात्रा केराकत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच गये।
खुटहन : बदलापुर थाना क्षेत्र के भलुवाहीं गांव निवासी मुफी पुत्र इस्माइल अपने चचेरे भाई टिंकू पुत्र इदरीश की बाइक पर बैठ गौसपुर दरगाह पर आ रहा था। रास्ते में दुर्घटना में मुफी को गंभीर चोट आयी।








The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534