Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
डबल मर्डर का नहीं खुल पा रहा राज
हत्यारों के बिल्कुल करीब पहुंचने का पुलिस कर रही दावा
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के डिहियां गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस भले ही चार दिन बीत जाने के बाद नहीं कर सकी है लेकिन उनका दावा हैं कि वे हत्यारों के बिल्कुल करीब पहुंच चुके है। घटना को लेकर पुलिस मीडिया से दूरी बनाये हुए है। घटना की तफ्तीश कहां तक पहुंची, हत्यारे कहां के है, उन तक पहुंचने के लिए क्या उपक्रम पुलिस द्वारा किये जा रहे है। इस पर पुलिस कोई भी बयानबाजी नहीं कर रही है। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय श्रीवास्तव का दावा हैं कि पुलिस हत्यारों के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है। गिरफ्तारी होते ही सब कुछ साफ हो जायेगा। कयास लगाये जा रहे हैं कि हत्याकांड का तार पड़ोसी जिला सुल्तानपुर के एक हिस्ट्रीशीटर और भगोड़े अपराधी से जुड़ा हुआ है। जिसने सटीक लोकेशन पर यहां आकर दोनों की हत्या कर दिया। फिर आराम से फरार भी हो गया।
ज्ञात हो कि गत रविवार को गांव निवासी श्रीपाल पाल के घर कनूरी की पूजा के बाद रात्रि में भोज का आयोजित था जिसमें उनके रिश्तेदार सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र के लौहारे गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर रामकरन पाल और इनके मित्र अंबेडकर नगर जिले के राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बनकट बुजुर्ग गांव निवासी दिलीप सिंह सहित 50 से अधिक लोग शामिल थे। सभी लोग खा पीकर सो हे थे। रात्रि लगभग 12 बजे बाइक से पहुंचे तीन नकाबपोश हत्यारों ने रजाई उठाकर रामकरन और दिलीप के सर में गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद तीनों उसी बाइक पर बैठ मौके से फरार हो गये। इसमें सबसे अधिक चौंकाने वाली बात हैं कि दोनों मृतकों के बिस्तर के बीच ही एक और रिश्तेदार नन्हे पाल भी सो रहे थे। जिन्हें हत्यारों ने भाग जाने दिया। घटना के दूसरे दिन मौके पर आईजी वाराणसी और बाद में एसपी भी आकर वापस लौट चुके है लेकिन अभी तक नतीजा शून्य ही रहा। इस संबंध थानेदार इंस्पेक्टर भैया शिव प्रसाद सिंह का कहना हैं कि घटना के खुलासे के बाद सारी स्थिति साफ हो जायेगी। अभी इस विषय में कुछ बताया नहीं जा सकता।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
डबल मर्डर का नहीं खुल पा रहा राज
हत्यारों के बिल्कुल करीब पहुंचने का पुलिस कर रही दावा
खुटहन, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के डिहियां गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा पुलिस भले ही चार दिन बीत जाने के बाद नहीं कर सकी है लेकिन उनका दावा हैं कि वे हत्यारों के बिल्कुल करीब पहुंच चुके है। घटना को लेकर पुलिस मीडिया से दूरी बनाये हुए है। घटना की तफ्तीश कहां तक पहुंची, हत्यारे कहां के है, उन तक पहुंचने के लिए क्या उपक्रम पुलिस द्वारा किये जा रहे है। इस पर पुलिस कोई भी बयानबाजी नहीं कर रही है। क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजय श्रीवास्तव का दावा हैं कि पुलिस हत्यारों के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है। गिरफ्तारी होते ही सब कुछ साफ हो जायेगा। कयास लगाये जा रहे हैं कि हत्याकांड का तार पड़ोसी जिला सुल्तानपुर के एक हिस्ट्रीशीटर और भगोड़े अपराधी से जुड़ा हुआ है। जिसने सटीक लोकेशन पर यहां आकर दोनों की हत्या कर दिया। फिर आराम से फरार भी हो गया।
ज्ञात हो कि गत रविवार को गांव निवासी श्रीपाल पाल के घर कनूरी की पूजा के बाद रात्रि में भोज का आयोजित था जिसमें उनके रिश्तेदार सुल्तानपुर जिले के कादीपुर थाना क्षेत्र के लौहारे गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर रामकरन पाल और इनके मित्र अंबेडकर नगर जिले के राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बनकट बुजुर्ग गांव निवासी दिलीप सिंह सहित 50 से अधिक लोग शामिल थे। सभी लोग खा पीकर सो हे थे। रात्रि लगभग 12 बजे बाइक से पहुंचे तीन नकाबपोश हत्यारों ने रजाई उठाकर रामकरन और दिलीप के सर में गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद तीनों उसी बाइक पर बैठ मौके से फरार हो गये। इसमें सबसे अधिक चौंकाने वाली बात हैं कि दोनों मृतकों के बिस्तर के बीच ही एक और रिश्तेदार नन्हे पाल भी सो रहे थे। जिन्हें हत्यारों ने भाग जाने दिया। घटना के दूसरे दिन मौके पर आईजी वाराणसी और बाद में एसपी भी आकर वापस लौट चुके है लेकिन अभी तक नतीजा शून्य ही रहा। इस संबंध थानेदार इंस्पेक्टर भैया शिव प्रसाद सिंह का कहना हैं कि घटना के खुलासे के बाद सारी स्थिति साफ हो जायेगी। अभी इस विषय में कुछ बताया नहीं जा सकता।
Tags
Jaunpur