Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। नगर के मेनरोड पर जनरल स्टोर की दुकान में छत तोड़कर घुसे चोरों ने 10 हज़ार रु पए चुरा लिए। चोरी की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई जब दुकानदार दुकान खोलने बाजार आया। रेहान अहमद निवासी लेदरहीं की नगर में रु ई रस्सी आदि जनरल स्टोर के सामानों की दुकान है। बीती रात छत की पटिया तोड़कर दुकान के अंदर घुसे चोरों ने कैश बाक्स में रखे 10,000 लगभग कैश गायब कर दिये। दुकान संचालक रेहान अहमद ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी है। कस्बे में चोरी व उचक्का गिरि की बढ़ती घटना से व्यापारी वर्ग चिंतित हो उठा है। 15-16 दिसम्बर की रात नगर के मेनरोड पर यासिर कलेक्शन रेडीमेड की दुकान में शटर का ताला तोड़कर दो लाख की चोरी और 18 दिसम्बर को दिनदहाड़े टिकरीखुर्द निवासी सीता के 22 हज़ार रुपये की उचक्का गिरी का पुलिस पता नहीं लगा पायी थी कि नगर के मैन रोड पर छत काटकर हुई चोरी से व्यापारी तबका दहशत में है। बढ़ती घटनाओं ने पुलिस गश्त पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खेतासराय, जौनपुर। नगर के मेनरोड पर जनरल स्टोर की दुकान में छत तोड़कर घुसे चोरों ने 10 हज़ार रु पए चुरा लिए। चोरी की जानकारी गुरुवार की सुबह हुई जब दुकानदार दुकान खोलने बाजार आया। रेहान अहमद निवासी लेदरहीं की नगर में रु ई रस्सी आदि जनरल स्टोर के सामानों की दुकान है। बीती रात छत की पटिया तोड़कर दुकान के अंदर घुसे चोरों ने कैश बाक्स में रखे 10,000 लगभग कैश गायब कर दिये। दुकान संचालक रेहान अहमद ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी है। कस्बे में चोरी व उचक्का गिरि की बढ़ती घटना से व्यापारी वर्ग चिंतित हो उठा है। 15-16 दिसम्बर की रात नगर के मेनरोड पर यासिर कलेक्शन रेडीमेड की दुकान में शटर का ताला तोड़कर दो लाख की चोरी और 18 दिसम्बर को दिनदहाड़े टिकरीखुर्द निवासी सीता के 22 हज़ार रुपये की उचक्का गिरी का पुलिस पता नहीं लगा पायी थी कि नगर के मैन रोड पर छत काटकर हुई चोरी से व्यापारी तबका दहशत में है। बढ़ती घटनाओं ने पुलिस गश्त पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है।
Tags
Jaunpur