Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
प्रार्थना सभा कर रहे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा
चंदवक, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रार्थना सभा करवाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभा में शामिल सैकड़ों लोगों व पादरियों को खदेड़ दिया। कुसुम्ही में तो बाकायदा सैकड़ों लोगों का भोजन भी बन रहा था। प्रतिबंध के बाद भी क्षेत्र में ईसाई मिशनरिया सक्रिय हैं।
भूलनडीह गांव में स्थित चर्च में सालों से ईसाई मिशनरियों की सक्रियता से पादरी दुर्गा यादव के नेतृत्व में चल रहे प्रार्थना सभा को पाँच माह पूर्व पुलिस प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित करने के पश्चात क्षेत्र में प्रार्थना सभा बंद हो गई थी लेकिन इधर फिर स्थान बदल कर सक्रिय हो गई थी रविवार को पुलिस को सूचना मिली की बगेरवा व कुसुम्ही में ईसाई मिशनरियों द्वारा प्रार्थनासभा करायी जा रही हैं। सूचना पर प्रभारी थानाध्यक्ष गोविंद हरि वर्मा मय फोर्स कुसुम्ही पहुंच कर अनिल मुसहर पुत्र राम बचन व बगेरवा में जितेंद्र कुमार के यहां जुटे सैकड़ों लोगों को खदेड़ दिया। कुसुम्ही में तो बाकायदा सैकड़ों लोगों का भोजन भी बना था। इसके अलावा भी कई स्थानों पर दर्जनों की संख्या में प्रार्थना के लिए जुटे लोग पुलिस की सक्रियता से हट बढ़ गये। पुलिस प्रशासन द्वारा प्रार्थना सभा प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी क्षेत्र में सक्रिय हैं।
Tags
Jaunpur