Jaunpur Live : विधानसभा चुनाव में करारी हार से बीजेपी हुई पस्त, बढ़ रहा सपा का जनाधार : आजम खान



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। जिले के खेतासराय नगर क्षेत्र में रविवार की दोपहर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष आजम खान एडवोकेट ने लोगों से जनसम्पर्क किया। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार ने प्रदेश में चहुंमुखी विकास किया तथा विकास के मुद्दे पर मजबूती से काम किया है। समाज के अगड़े, पिछड़े, दलित, किसान नौजवान को सम्मान देने का काम समाजवादियों ने किया है। प्रदेश की वर्तमान सरकार को अखिलेश यादव के विकास कार्यों से अनुकरण करने की आवश्यकता है। मात्र नाम बदलने से विकास नहीं होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य रोजगार जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदेश में अवश्यकयता है। सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश में प्रति दिन बेरोजगारों की संख्या बढ़ रही है। व्यापारी त्रस्त है। प्रदेश में जंगल राज कायम है कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अपराधी निरंकुश है हर मुद्दे पर सरकार फेल है। पाँच राज्यों के विस चुनाव के नतीजे से भारती जनता पार्टी बौखलाई हुई है। देश एवं प्रदेश की जनता ऊब चुकी है। आने वाले समय में जनाधार समाजवादी पार्टी का ही है। जनता मूड बना चुकी है।



कार्यक्रम का संचालन समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो. असलम खान ने किया। इस अवसर पर गुड्डू यादव, शकील आतिश, बरकत खान, डॉ. अबू ओसामा, मो. फैसल, त्रिभुवन  यादव, संदीप वर्मा उर्फ (गुड्डू) आदि लोग उपस्थित रहे।




खबर एवं विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें | 9807374781

The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534