Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
गाने की फरमाइश को लेकर हुई मारपीट, एक कार जलकर खाक
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लालपुर गांव के निषाद बस्ती में शनिवार की देर रात्रि में आर्केस्ट्रा में गाने की फरमाइश को लेकर हुई मारपीट में मड़हे सहित एक कार जलकर खाक हो गयी। इस घटना के बाद शादी नहीं हुई जयमाल के बाद दूल्हा फरार हो गया। फिलहाल मामले में दोनों पक्षों से तहरीर दी गयी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।
जानकारी के अनुसार सुखरन नागर निवासी लालपुर के लड़की की शादी थी। बारात बशीरपुर पोस्ट जगदीशपुर थाना जफराबाद निवासी रामजस निषाद की लड़के नीरज निषाद की आयी हुई थी। बारात घर से लगभग सौ मीटर दूर पर टेंट हाउस में रु की हुई थी। द्वारचार के बाद उसी टेंट हाउस में जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था तथा वहीं बगल में आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम भी चल रहा था कुछ लोग वहीं पर खाना खा रहे थे। लगभग 12 बजे रात्रि में आर्केस्ट्रा में बराती बराती में गाने की फरमाइश को लेकर तू-तू मैं-मैं होते होते जमकर मारपीट हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो वहीं पर हवाई फायरिंग भी हुई जिससे वहां पर भगदड़ मच गयी। हवाई फायरिंग के चलते टेन्ट भी क्षतिग्रस्त हो गया। बारातियों ने लगभग पच्चासों कुर्सियां तथा बीसो चारपाई को तोड़कर फेंक दिया। लड़की के पिता सुखरन नागर ने 100 नम्बर सहित स्थानीय थाने पर सूचना दिया। सूचना पाते ही इंचार्ज थानाध्यक्ष निशांत जमा खां मय फोर्स मौके पर पहुंचकर किसी तरह से मामले को शांत कराया। बिना शादी किये बाराती सहित दूल्हा मौके से फरार हो गया पुलिस ने दोनों पक्षों के तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
Tags
Jaunpur