Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बख्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गांव में रविवार देर रात्रि मड़हे में भीषण आग लग गई। मड़हे में बंधी पशुओं को सकुशल निकालने के प्रयास में ग्राम प्रधान जहां ग्राम प्रधान झुलस गया वहीं दो मड़हे व कागजात जलकर राख हो गया। उक्त गांव निवासी जगदीश निषाद रात्रि मड़हे में सोए थे तभी अज्ञात कारणों से मड़हा धूं-धूंकर जलने लगा। मड़हे में सो रहे प्रधान की नींद खुली तो वे दूसरे मड़हे में बंधी पशुओं को निकालने का प्रयास करने लगे जिससे वे भी झुलस गये हालांकि आग से कुछ सरकारी कागजात आदि जलकर राख हो गये।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बख्शा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोहड़े सुल्तानपुर गांव में रविवार देर रात्रि मड़हे में भीषण आग लग गई। मड़हे में बंधी पशुओं को सकुशल निकालने के प्रयास में ग्राम प्रधान जहां ग्राम प्रधान झुलस गया वहीं दो मड़हे व कागजात जलकर राख हो गया। उक्त गांव निवासी जगदीश निषाद रात्रि मड़हे में सोए थे तभी अज्ञात कारणों से मड़हा धूं-धूंकर जलने लगा। मड़हे में सो रहे प्रधान की नींद खुली तो वे दूसरे मड़हे में बंधी पशुओं को निकालने का प्रयास करने लगे जिससे वे भी झुलस गये हालांकि आग से कुछ सरकारी कागजात आदि जलकर राख हो गये।
Tags
Jaunpur