Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। क्षेत्र के उमरी कला गांव के 28 वर्षीय युवक को बिजली स्पर्शाघात से शुक्रवार को सुबह उस समय मौत हो गई जब वो चारा काटने के लिए बिजली को मोटर के पास गए और गिरा हुआ तार हटाने लगे। तार कटा हुआ था जिससे तुरंत चिपक गए। परिजनों ने जब देखा तो तुरन्त बिजली का प्लग निकाला और तुरंत बदलापुर अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण अस्पताल नहीं पहुंच पाए और गेट पर ही दम तोड़ दिया।
उमरीकलां गांव निवासी आशीष यादव उर्फ सिंटू (28) सुबह पशुओं के लिए चारा काटकर खेत से ले आये और बिजली थी तो चारा मशीन से चारा काटने गए। चारा मशीन बिजली के मोटर से लगाई गई थी। मोटर का तार नीचे जमी न पर गिरा था तो आशीष ने उसी तार को हटाने लगे तार कटा होने के कारण हाथ में बिजली का तार चिपक गया। घर वालों ने जब बिजली का तार से चिपका देखे तो दौड़े और किसी तरह बिजली को डिस्कनेक्ट किया। आनन—फानन में तुरन्त बदलापुर अस्पताल ले जाने लगे। ज्यों ही बदलापुर रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे रेलवे गेट बंद था और दो गाड़ियों की क्रासिंग हुई तब तक आशीष के प्राण पखेरू उड़ गए।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। क्षेत्र के उमरी कला गांव के 28 वर्षीय युवक को बिजली स्पर्शाघात से शुक्रवार को सुबह उस समय मौत हो गई जब वो चारा काटने के लिए बिजली को मोटर के पास गए और गिरा हुआ तार हटाने लगे। तार कटा हुआ था जिससे तुरंत चिपक गए। परिजनों ने जब देखा तो तुरन्त बिजली का प्लग निकाला और तुरंत बदलापुर अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रेलवे क्रासिंग बंद होने के कारण अस्पताल नहीं पहुंच पाए और गेट पर ही दम तोड़ दिया।
उमरीकलां गांव निवासी आशीष यादव उर्फ सिंटू (28) सुबह पशुओं के लिए चारा काटकर खेत से ले आये और बिजली थी तो चारा मशीन से चारा काटने गए। चारा मशीन बिजली के मोटर से लगाई गई थी। मोटर का तार नीचे जमी न पर गिरा था तो आशीष ने उसी तार को हटाने लगे तार कटा होने के कारण हाथ में बिजली का तार चिपक गया। घर वालों ने जब बिजली का तार से चिपका देखे तो दौड़े और किसी तरह बिजली को डिस्कनेक्ट किया। आनन—फानन में तुरन्त बदलापुर अस्पताल ले जाने लगे। ज्यों ही बदलापुर रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे रेलवे गेट बंद था और दो गाड़ियों की क्रासिंग हुई तब तक आशीष के प्राण पखेरू उड़ गए।
Tags
Jaunpur

