Jaunpur Live : प्रत्येक गांव में होगा महिला एवं बाल अधिकार मंच का गठन



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। महिला सामाख्या महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा विकास भवन सभागार में साथी मंच मेला समापन समारोहपूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लोकेश वरुण, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी के हाथों दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।


महिला समाख्या की जिला कार्यक्रम समन्वयक रजनी सिंह द्वारा महिला समस्या के बारे में ’हक से’ महिला एवं बाल अधिकार के बारे में साथी मंच मेला आदि पर विस्तार से बताते हुए कहा कि हक से महिला एवं बाल अधिकार मंच के तहत जनपद के 14 ब्लॉक में 765 महिला एवं बाल अधिकार का गठन हुआ है तथा 20 साथी मंच का गठन किया गया है। महिला एवं बाल अधिकार मंच का गठन जौनपुर जनपद के प्रत्येक ग्राम में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इसमें प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी एवं सचिव, महिला समाख्या कार्यकर्ता, नारी अदालत की सदस्य, नारी संजीवनी केंद्र की सदस्य, वरिष्ठ एवं प्रभावशाली महिला एवं पुरुष कुल मिलाकर 20 लोगों को मिलाकर इसका गठन किया जा रहा है। साथी मंच मेला के तहत 10 इंटर कॉलेज,  42 पूर्व माध्यमिक विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर प्रतियोगिता, रंगोली, स्लोगन गीत, नाटक कराया गया था। जिसमें कुल 580 बच्चों ने प्रतिभाग किया इसके साथ ही 10 इंटर कॉलेजों में जेंडर सेंसटाइजेशन कार्यशाला आयोजित किया गया।


कार्यक्रम में संबोधित करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तर पर गठित साथी मंच एक अच्छा प्रयास है सभी विभाग मिलकर महिलाओं एवं बच्चों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं , लेकिन हम सभी का उद्देश्य एक ही है कि महिलाएं एवं बच्चे सशक्त हो। उन्होंने बताया कि विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा बच्चों एवं महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया। यह एक अच्छा प्रयास है मंच के गठन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का भी सहयोग है।
महिला कल्याण विभाग, जिलाधिकारी, यूनिसेफ के सहयोग से प्रत्येक विद्यालय में बच्चों के सशक्तिकरण के लिए कानून की जानकारी देने हेतु एक लीगल लिटरेसी क्लब की स्थापना की जा रही है। हर गांव में ऐड क्लीनिक स्थापित किए जा रहे हैं, मंच स्थापित किए जा रहे हैं। सभी को कानून जानने का अधिकार है। सभी लोग कानून जानेंगे तो अपराध नहीं करेंगे। यहां जिले में महिला सामाख्या का समन्वय सभी विभागों के साथ में बहुत अच्छा है।
यूनिसेफ से नीरज ने कहा कि यूनिसेफ और जिला प्रोबेशन अधिकारी महिला समस्या के द्वारा मिलकर मंच का गठन किया जा रहा है, यूनिसेफ उत्तर प्रदेश में महिला समाख्या के साथ 19 जनपद में काम कर रही है, लेकिन जौनपुर जितना बेहतर समन्वयक कहीं भी नहीं। यहां पर सभी विभागों के साथ में बहुत अच्छा तालमेल है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने बातौर मुख्य अतिथि संबोधन करते हुए कहा गया कि, महिला एवं बाल अधिकार मंच का गठन महिलाओं और बच्चों को सशक्त बनाने के लिए किया जा रहा है ।इसमें सभी विभाग के लोग सहयोग करें। कार्यक्रम का संचालन सुश्री सन्नों राय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में 8 परिवर्तन के प्रवाहक बच्चों को सम्मानित किया गया, जिसमें प्रकाश दुबे बरसठी, निखिल गौतम पाल्हामऊ खुर्द, राम सिंह बरगांव, पूजा सरायख्वाजा, पूजा कोरवा, सुमन शास्त्री और बबीता निवासी कोढा रही।
कार्यक्रम में जिले के 10 इंटर कॉलेज और 42 पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चे को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सभी ब्लॉकों को बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर, बाल कल्याण समिति सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, महिला प्रधान, विद्यालयों के अध्यापकगण, पत्रकार बंधु, महिला सामाख्या कार्यकर्ता सहित तमाम लोग मौके पर उपस्थित रहे।





The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534