Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। स्वयंसेवी संस्था प्रोग्रेसिव एजेंसी टू हयूमिनिटी (पाथ) द्वारा चलायी जा रही लिंक वर्कर परियोजना में चयनित गांवों के लोगों का एचआईवी/एड्स बीमारी के प्रति टी.बी. मलेरिया आदि संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरुक करने के लिए संस्था द्वारा लायी गयी एचआईवी ज्ञान रथ को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आरपी मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखकर गांव में प्रचार के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामजी पाण्डेय एवं जिला क्षय रोग अधिकारी/जिला नोडल अधिकार एड्स डॉ. आरके सिंह ने बताया कि यह एचआईवी ज्ञान रथ गांव-गांव जा करके एचआईवी जैसी भयंकर बीमारी के बारे में लोंगो को जागरूक करेंगी।
इस अवसर पर लिंग वर्कर स्कीम के (पाथ) संस्था के परियोजना अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि संस्था द्वारा जनपद में एचआईवी को ध्यान में रखकर 100 गांव का चयन किया है, जहां एचआईवी के सघनता के अवसर मिल सकते है क्योंकि ऐसे गांव में प्रवासियों की संख्या अधिक है लोग रोजी-रोजगार के लिए बाहर जाते है और एचआईवी की बीमारी लेकर गांव में आते है, इस ज्ञान रथ के माध्यम से लोंगो को प्रचार सामग्री एचआईवी की नि:शुल्क जांच तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाकर एचआईवी, मलेरिया, टीबी, शौचालय स्वच्छता के विषय पर टीबी हॉस्पिटल के सलिल कुमार यादव, संजीव सिंह, विकास सिंह, दीपक पाठक, रामकुमार पाण्डेय, सत्यप्रकाश, विनोद, निधि, दिलीप वेदप्रकाश, गौरव, पुनीत, सीमा, सूची संस्था के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। स्वयंसेवी संस्था प्रोग्रेसिव एजेंसी टू हयूमिनिटी (पाथ) द्वारा चलायी जा रही लिंक वर्कर परियोजना में चयनित गांवों के लोगों का एचआईवी/एड्स बीमारी के प्रति टी.बी. मलेरिया आदि संक्रामक बीमारियों के प्रति जागरुक करने के लिए संस्था द्वारा लायी गयी एचआईवी ज्ञान रथ को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) आरपी मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखकर गांव में प्रचार के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामजी पाण्डेय एवं जिला क्षय रोग अधिकारी/जिला नोडल अधिकार एड्स डॉ. आरके सिंह ने बताया कि यह एचआईवी ज्ञान रथ गांव-गांव जा करके एचआईवी जैसी भयंकर बीमारी के बारे में लोंगो को जागरूक करेंगी।
इस अवसर पर लिंग वर्कर स्कीम के (पाथ) संस्था के परियोजना अधिकारी अभिषेक उपाध्याय ने बताया कि संस्था द्वारा जनपद में एचआईवी को ध्यान में रखकर 100 गांव का चयन किया है, जहां एचआईवी के सघनता के अवसर मिल सकते है क्योंकि ऐसे गांव में प्रवासियों की संख्या अधिक है लोग रोजी-रोजगार के लिए बाहर जाते है और एचआईवी की बीमारी लेकर गांव में आते है, इस ज्ञान रथ के माध्यम से लोंगो को प्रचार सामग्री एचआईवी की नि:शुल्क जांच तथा प्रोजेक्टर के माध्यम से फिल्म दिखाकर एचआईवी, मलेरिया, टीबी, शौचालय स्वच्छता के विषय पर टीबी हॉस्पिटल के सलिल कुमार यादव, संजीव सिंह, विकास सिंह, दीपक पाठक, रामकुमार पाण्डेय, सत्यप्रकाश, विनोद, निधि, दिलीप वेदप्रकाश, गौरव, पुनीत, सीमा, सूची संस्था के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Tags
Jaunpur