Jaunpur Live :सिर झुकाकर ही वार करते है दुष्ट : पं. अनिल कुमार शास्त्री



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सिंगरामऊ, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के द्वारिका जूनियर हाईस्कूल मेढ़ा विद्यालय परिसर में एक दिवसीय सुन्दरकांड कथा प्रवचन का आयोजन किया गया अयोध्या से आये पंडित अनिल कुमार शास्त्री ने सुन्दरकांड कथा के दौरान कहे कि ईश्वर पर विश्वास रखने वाले अच्छे लोग श्रद्धा से झुकते है। वहीं कुछ लोग स्वार्थ की पूर्ति के लिए सिर झुकाते है। यह बात ध्यान रखना चाहिए कि दुष्ट लोग सिर झुकाकर ही वार करते है। जिस प्रकार मरीच के दरवाजे पहुंच कर लंकेश ने सिर झुकाया था। कथा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। शास्त्री के संगीतमय सुंदरकांड कथा में श्रद्धालु राम धुन में झूमते दिखाई दिये।
उन्होंने कहा कि जिसके मन में परहित की भावना है, उसके लिए कुछ भी कठिन नहीं है। असल में दूसरों का भला सोचना ही धर्म है। उन्होंने शबरी के जूठे बेर का प्रसंग बताते हुए कहा कि प्रभु राम को कहीं खट्टे बेर न खिला दे इसलिए वह हर बेर को चखकर देखती थी। अंत भंडारा का आयोजन किया गया जहां विद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा के आयोजक बस्ती जनपद के पूर्व ब्लाक प्रमुख मदन सिंह बड़े बाबू रहे। इस अवसर पर द्वारिका जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक दिलीप सिंह, अध्यापक अशोक सिंह, जिलेदार सिंह, सुभाष सिंह, जितेंद्र सिंह, रामजी पाठक, डॉ. दिनेश पाठक, विनोद सिंह, रिंकू सिंह, डॉ. सिंटू सिंह, पंकज सिंह, अरुण जायसवाल, राहुल पाठक, गप्पू मिश्र, शनी सिंह आदि रहे।









The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534