Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी मूलचंद मौर्य व दूसरे समुदाय के खंझाटी के बीच रविवार की दोपहर भूमि विवाद की बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान खंझाटी ने मूलचंद मौर्य की जमकर पिटाई कर दी। वहीं पीडि़त मूलचंद मौर्य के परिजनों का आरोप हैं कि मारपीट की सूचना जैसे ही खंझाटी के भाई अकरम को हुई तो अकरम अपने परिजनों के साथ असलहा लेकर घटनास्थल पर पहुंच गया और मूलचंद मौर्य सहित उनके भाई फूलचंद उनकी माता धनपत्ती सहित पत्नी रीता की जमकर पिटाई कर दी। वहीं पिटाई के दौरान रीता पत्नी मूलचंद व सविता पत्नी फूलचंद की मंगलसूत्र व एक जोड़ी झाली भी छीन लिया। वहीं आस-पास के लोग बीच-बचाव करना चाहे लेकिन मामला गंभीर होने के कारण वहां पर किसी की एक न चली। वहीं घायल मूलचंद सहित उनके परिजनों ने घटनास्थल से दूर भागकर पास में ही स्थित एक विद्यालय में छिपकर किसी तरह से अपनी जान बचायी। वहीं पीडि़त द्वारा घटना की सूचना सौ नंबर पर दे दी गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर लायी हैं। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हुई है असलहा दिखाकर मारपीट करना और लूट करना यह गलत आरोप है।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव निवासी मूलचंद मौर्य व दूसरे समुदाय के खंझाटी के बीच रविवार की दोपहर भूमि विवाद की बात को लेकर जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान खंझाटी ने मूलचंद मौर्य की जमकर पिटाई कर दी। वहीं पीडि़त मूलचंद मौर्य के परिजनों का आरोप हैं कि मारपीट की सूचना जैसे ही खंझाटी के भाई अकरम को हुई तो अकरम अपने परिजनों के साथ असलहा लेकर घटनास्थल पर पहुंच गया और मूलचंद मौर्य सहित उनके भाई फूलचंद उनकी माता धनपत्ती सहित पत्नी रीता की जमकर पिटाई कर दी। वहीं पिटाई के दौरान रीता पत्नी मूलचंद व सविता पत्नी फूलचंद की मंगलसूत्र व एक जोड़ी झाली भी छीन लिया। वहीं आस-पास के लोग बीच-बचाव करना चाहे लेकिन मामला गंभीर होने के कारण वहां पर किसी की एक न चली। वहीं घायल मूलचंद सहित उनके परिजनों ने घटनास्थल से दूर भागकर पास में ही स्थित एक विद्यालय में छिपकर किसी तरह से अपनी जान बचायी। वहीं पीडि़त द्वारा घटना की सूचना सौ नंबर पर दे दी गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने पर लायी हैं। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष सुरेरी वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर मारपीट हुई है असलहा दिखाकर मारपीट करना और लूट करना यह गलत आरोप है।
Tags
Jaunpur