Jaunpur Live :परमात्मा का ज्ञान प्राप्त करके ही जीवन में आती है सुन्दरता



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
निरंकारी मिशन के जोनल इंचार्ज रहे जेएन पाण्डेय की मनी द्वितीय प्रेरणा दिवस
जौनपुर। संत निरंकारी मिशन के विद्वान संत एवं ज्ञान प्रचारक जितेन्द्र नाथ पाण्डेय जोनल इंचार्ज जोन नम्बर 63 की द्वितीय पुण्यतिथि रविवार को प्रेरणा दिवस के रूप में मनायी गयी। नगर के मडि़याहूं पड़ाव पर स्थित निरंकारी भवन में आयोजित प्रेरणा दिवस पर उपस्थित निरंकारी भाई-बहनों ने श्री पाण्डेय के चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया। साथ ही जहां लोगों ने उनके व्यक्तित्व, कृतित्व सहित मिशन के लिये किये गये उनके सेवा कार्यों पर चर्चा किया, वहीं भजन, विचार के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
इस मौके पर वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये कहा कि परमात्मा का ज्ञान प्राप्त करके ही जीवन में सहजता और सुंदरता आती है। सद्गुरू की कृपा के बिना प्रभु का ज्ञान प्राप्त नहीं होता है। भक्ति के लिये ज्ञान प्राप्त करना आवश्यकता की पहली कड़ी है। ज्ञान प्राप्त करके भक्त भक्ति के मार्ग पर सहजता से चलता जाता है जिसके चलते वह सुखी जीवन भी व्यतीत करता है। भक्ति के बिना इंसान का जीवन नीरस और बेजान है। सद्गुरू ही किसी के जीवन में आनन्द का संचार करता है। प्रेरणा दिवस की अध्यक्षता मानिक चन्द्र तिवारी जोनल इंचार्ज एवं संचालन सचिन जायसवाल ने किया। इस अवसर पर राधेश्याम द्विवेदी, वशिष्ठ नारायण पाण्डेय, सूर्य कुमार, हरिश्चन्द्र, अमरनाथ, कमलेश तिवारी, स्वतंत्र पाण्डेय, राजेश कुमार, आशीष पाण्डेय, सूरज पाण्डेय, पूनम पाण्डेय सहित बदलापुर, शाहगंज, केराकत, मछलीशहर के अलावा अन्य क्षेत्रों के निरंकारी भाई-बहन उपस्थित रहे।









The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534