Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
बेसिक एवं एडवांस रोवर्स रेंजर्स लीडर्स प्रशिक्षण शिविर शुरु
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रोवर रेंजर्स भवन में बेसिक एवं एडवांस रोवर्स रेंजर्स लीडर्स प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को शुभारंभ हुआ। 30 दिसंबर तक चलने वाले इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विश्वविद्यालय से संबद्ध आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ एवं जौनपुर जनपद के महाविद्यालयों से जुड़े हुए सौ शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स के शताब्दी वर्ष में पहली बार विश्वविद्यालय में इस तरह का एडवांस प्रशिक्षण शिविर आयोजित होना गौरव की बात है। प्रशिक्षण शिविर निश्चित रूप से शिक्षकों में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा। रोवर्स रेंजर्स के समन्वयक डॉ. जगदेव ने सात दिवसीय शिविर के विविध आयामों पर अपनी बात रखी। शिविर में ध्वज शिष्टाचार, पायनियरिंग, गांठ, बंधन, फास, आपदा प्रबंधन समेत तमाम बिंदुओं पर चर्चा होगी। प्रशिक्षक डॉ. सफीउज्जमा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। पहले दिन प्रतिभागियों को दल निर्माण एवं स्काउट गाइड के नियमों से परिचित कराया गया। संचालन डॉ. घनश्याम दुबे ने किया। इस अवसर पर डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ. मनोज पांडेय, डॉ. आलोक सिंह, डॉ. राकेश मिश्र, डॉ. अवधेश यादव, डॉ. संजय श्रीवास्तव समेत तमाम लोग मौजूद रहे। 
Tags
Jaunpur

