Jaunpur Live :मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी को हुसैनी फोरम इंडिया ने सौंपा ज्ञापन



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
संस्था के संयोजक खान इकबाल मधु ने शाल व स्मृति चिन्ह भेंट किया
जौनपुर। शिया समुदाय के बुद्धजिवियों का संगठन हुसैनी फोरम इंडिया का एक प्रतिनिधिमण्डल खान इकबाल मधु के नेतृत्व में मजलिसे उल्मा ए हिन्द के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद नकवी के जौनपुर आगमन पर उनसे मिला और उनके द्वारा शिया समुदाय के लिए की गई उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए हुसैनी फोरम इंडिया के सदस्यों ने मौलाना को शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके दीर्घायु होने की कामना की। 
मौलाना के माध्यम से पाँच सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को प्रेषित किया। ज्ञापन में शिया समुदाय की समस्याओं से अवगत कराया कि प्रदेश में जनपदवार शिया समुदाय से शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किये जाये जो इस समय नगण्य है। शिया समुदाय को पिछड़ा वर्ग घोषित करके सम्पूर्ण शिया समुदाय को आरक्षण का लाभ दिया जाय। उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए विदेशों में जा रहे शिया समुदाय के छात्राओं एवं छात्रों को ब्याज रहित ऋण 20 लाख तक वरियता से बिना गारंटी से शिया समुदाय को दिया जाय। वक्फ की सम्पत्तियों पर हो रहे नाजायज कब्जों पर रोक लगाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित किये जाय एवं प्रत्येक जिले में वक्फ फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की जाय। बेरोजगार भत्ता जो कि समाप्त कर दिया गया है जनिहत में उसे पुन: आरम्भ किया जाय एवं शिया समुदाय के स्नातक बेरोजगारों को वरियता दी जाय।
मौलाना ने संस्था के लोगों को आश्वासन दिया कि आपकी मांगों को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश तक पहुंचा दिया जायेगा। इस अवसर पर मुफ्ती सैयत वसीउल हसन एडवोकेट, समाजसेवी एएम डेजी, मौलाना तनवीर हैदर खां, मौलाना मुस्तफा खां इस्लामी, असलम नकवी, अनवार आब्दी, मौलाना मरगुब, इकबाल मधु, वसीउल हसन जैदी, इरफान एडवोकेट, तालिब रजा शकील एडवोकेट, तहसीन अब्बास सोनी, मुफ्ती, एमएम हीरा, नासिर रजा गुड्डू, मुफ्ती नजमुल हसन, सैयद वसीउल हसन जैदी, बज्मी, एवं संस्था के गणमान्य व समाज के लोग मौजूद रहे।








The जौनपुर Baker's का भव्य उद्घाटन दिनांक 1 दिसम्बर 2018 को, ओलंदगंज, टीडी कॉलेज रोड, रघुवंशी होटल के सामने जौनपुर, भवदीय - रतनदीप साजन, मो. 9473919777, 953219777
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534