Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
खेल आपसी सौहार्द का प्रतीक : विकास
बख्शा, जौनपुर। नौपेड़वा स्थित श्री यादवेश इण्टर कालेज के मैदान में रविवार को यादवेश क्रिकेट कप मेला का 34वें वर्ष का शानदार आगाज हुआ। क्रिकेट मेला का शुभारंभ धर्मा देवी महाविद्यालय के प्रबंधक विकास यादव सोनू के द्वारा किया गया। उद्घाटन मुकाबला यादवेश एकेडमी नौपेड़वा और जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन के बीच खेला गया।
यादवेश एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाएं। जिसमें मो. इलियास ने सर्वाधिक 41 रन बनाए तथा नवदीप ने तीन ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जौनपुर क्रिकेट फाउंडेशन की टीम ने 8 विकेट खोकर 102 रन बनाकर मैच जीत लिया। नवदीप मैन ऑफ द मैच रहें। मैच के अम्पायर आशीष और शम्सआलम रहें। कमेंट्री दीपक यादव व स्कोरिंग विनोद यादव ने की। आयोजक मल यादव ने आये हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान विशिष्ट अतिथि समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र यादव, कमलेश यादव, संजय यादव, मो. इस्लाम, मो. कयूम, रवि यादव, संदीप यादव, सुरेश यादव, बीडीसी मनोज यादव, आनन्द यादव सहित सैकड़ों दर्शक मौजूद रहे।
0 Comments