Jaunpur Live : स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है सरकार : महेश श्रीवास्तव



Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मुख्य अतिथि ने पूर्वांचल स्वदेशी मेले का फीता काटकर किया उद्घाटन
यूनिट हेड, मुख्य अतिथि ने दो दर्जन से अधिक गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
जौनपुर। नगर के बीआरपी कालेज मैदान/कायस्थ पाठशाला समिति के मैदान में पूर्वांचल स्वदेशी मेला का भव्य उद्घाटन रविवार को बतौर मुख्य अतिथि भाजपा काशी प्रांत के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।



इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि श्री श्रीवास्तव ने कहा कि स्वदेशी एक आवश्यकता है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगारों को प्रशिक्षित करके तथा उन्हें हुनर सीखाकर स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने का काम कर रही है। मेले की उपयोगिता इस लिहाज से भी बढ़ गयी है कि हर प्रांत के सामान मेले में देखने को मिल रहा है। बेस्ट ऑफ इंडिया एक्सपो एवं राष्ट्रीय सहारा परिवार ने एक अच्छे मेले का जिले में आयोजन किया है इसका लाभ जनपदवासियों को भरपूर मिलेगा। इस तरह के मेले का आयोजन होने से स्वदेशी सामानों की खरीदारी होगी तो इसका उत्पादन भी बढ़ेगा।



राष्ट्रीय सहारा वाराणसी के यूनिट हेड विभूतिनारायण चतुर्वेदी ने कहा कि मौजूदा समय में मेले का स्वरुप बदला है। हम लोगों को एक छत के नीचे हर सामान उपलब्ध कराने के लिए मेला लगाना पड़ रहा है। महानगरों में मॉल खुल रहे है जिससे हर सामान एक ही छत के नीचे लोगों को मिल जा रही है और देश में निर्मित उत्पाद लोगों तक आराम से पहुंच जा रहा है, इस मेेले का जनपदवासियों को भरपूर लाभ मिलेगा। यह मेला अन्य जिलों में भी काफी सफल रहा है।



कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कहा कि इस तरह के मेले का आयोजन बेस्ट ऑफ इंडिया एक्सपो एवं राष्ट्रीय सहारा ने इस तरह के मेले का आयोजन करके एक सराहनीय कार्य किया है। इस मेले का लाभ जनपदवासियों को मिलेगा। मुख्य अतिथि को यूनिट हेड, ब्यूरो प्रभारी हसैन कमर दीपू ने संयुक्त रुप से अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।



यूनिट हेड एवं मुख्य अतिथि ने एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, सपा के प्रदेश प्रवक्ता रत्नसेन सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टण्डन, जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, भाजपा काशी प्रांत के क्षेत्रीय सदस्य राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, भजन गायक रविंद्र सिंह ज्योति, शिक्षाविद् डॉ. ब्राजेश यदुवंशी, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक फैसल हसन तबरेज, बीआरपी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुभाष सिंह, बीआरपी इंटर कालेज एवं मुक्तेश्वर इंटर कालेज के प्रबंधक आनंद शंकर एडवोकेट, राष्ट्रीय सहारा वाराणसी के विज्ञापन प्रबंधक ओपी सिंह, राष्ट्रीय सहारा गोरखपुर यूनिट के समाचार सम्पादक कैलाश नाथ सिंह, वरिष्ठ पत्रकार लोलारक दुबे, कपिल देव मौर्या, राजेश श्रीवास्तव, संजय अस्थाना, मेला निदेशक सुशील उपाध्याय, मेला प्रबंधक अभिनव तिवारी, सीओ सिटी नृपेंद्र सिंह, शहर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह, टीडी कालेज चौकी प्रभारी विनोद सिंह को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फ्रेंड्स डांस ग्रुप ने राष्ट्रभक्ति पर आधारित प्रस्तुति करके दर्शकों को भावविभोर कर दिया। संचालन डॉ. ब्रजेश यदुवंशी, सलमान शेख, असलम शेर खान एवं हसनैन कमर दीपू ने किया।



इस मौके पर होटल रिवर व्यू के प्रबंधक जितेंद्र यादव, प्रशस्य जेम्स के संदीप पाण्डेय, भाजपा उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्तव, मनोज वत्स, पुष्पराज सिंह, संदीप तिवारी, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंहानिया, लक्ष्मीशंकर सिंह, अरविंद सिंह, राजेश सिंह टोनी, अतुल कुमार मिश्रा, जगत बिंद, सोनू सिंह, सुनील सिंह, आरपी, जहांगीर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534