Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
ननिहाल आई छात्रा अपने मामा के साथ काउंसलिंग कराने को जा रही थी बनारस
नींद लगने के कारण हुई सड़क दुर्घटना
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव निवासी अजीत प्रताप सिंह (50) व उनकी भांजी निकिता सिंह (23) की वाराणसी जाते समय बड़ागांव थाना क्षेत्र के सेहलमनपुर के पास ट्रैक्टर पर लगे खंभा से टकरा जाने के कारण मौत हो गई। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने निकट के एक प्राइवेट अस्पताल में घायलों को पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बताते हैं कि पृथ्वीपुर गांव निवासी अजीत प्रताप सिंह ने अपने बहन सुषमा सिंह की शादी मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव निवासी देवेंद्र सिंह से किया था। अजीत प्रताप सिंह के यहां उनके चाचा संतोष सिंह की पुत्री की शादी पड़ी हुई थी उसी शादी समारोह में शामिल होने सुषमा अपनी पुत्री निकिता के साथ मायके पृथ्वीपुर गांव आई हुई थी। बड़े धूमधाम से परिजनों ने बीते सोमवार को शादी संपन्न करायी। वहीं शादी समारोह में व्यस्तता के कारण अजीत प्रताप सिंह रात को सो नहीं पाए थे और मंगलवार की सुबह ही अपनी भांजी निकिता सिंह (23) को लेकर एयरफोर्स में काउंसलिंग के लिए वाराणसी जिले के किसी कॉलेज में जा रहे थे जहां जाते समय नींद लगने के कारण वाराणसी जिले के बड़ा गांव थानांतर्गत सेहलमपुर के पास ट्रैक्टर पर लदे खंभे में जाकर पीछे से टकरा गया जहां मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं आस—पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना अजीत सिंह के ही मोबाइल से उनके परिजनों को दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर वहां से फरार हो गया। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे अजीत प्रताप सिंह के परिजनों ने दोनों घायलों को निकट के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही अजीत प्रताप सिंह व निकिता सिंह के घर पर कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घर पर पहुंचकर सांत्वना देना शुरू कर दिए। वहीं पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
ननिहाल आई छात्रा अपने मामा के साथ काउंसलिंग कराने को जा रही थी बनारस
नींद लगने के कारण हुई सड़क दुर्घटना
सुरेरी, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव निवासी अजीत प्रताप सिंह (50) व उनकी भांजी निकिता सिंह (23) की वाराणसी जाते समय बड़ागांव थाना क्षेत्र के सेहलमनपुर के पास ट्रैक्टर पर लगे खंभा से टकरा जाने के कारण मौत हो गई। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने निकट के एक प्राइवेट अस्पताल में घायलों को पहुंचाया जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बताते हैं कि पृथ्वीपुर गांव निवासी अजीत प्रताप सिंह ने अपने बहन सुषमा सिंह की शादी मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के मोकलपुर गांव निवासी देवेंद्र सिंह से किया था। अजीत प्रताप सिंह के यहां उनके चाचा संतोष सिंह की पुत्री की शादी पड़ी हुई थी उसी शादी समारोह में शामिल होने सुषमा अपनी पुत्री निकिता के साथ मायके पृथ्वीपुर गांव आई हुई थी। बड़े धूमधाम से परिजनों ने बीते सोमवार को शादी संपन्न करायी। वहीं शादी समारोह में व्यस्तता के कारण अजीत प्रताप सिंह रात को सो नहीं पाए थे और मंगलवार की सुबह ही अपनी भांजी निकिता सिंह (23) को लेकर एयरफोर्स में काउंसलिंग के लिए वाराणसी जिले के किसी कॉलेज में जा रहे थे जहां जाते समय नींद लगने के कारण वाराणसी जिले के बड़ा गांव थानांतर्गत सेहलमपुर के पास ट्रैक्टर पर लदे खंभे में जाकर पीछे से टकरा गया जहां मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं आस—पास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना अजीत सिंह के ही मोबाइल से उनके परिजनों को दी। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को लेकर वहां से फरार हो गया। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे अजीत प्रताप सिंह के परिजनों ने दोनों घायलों को निकट के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही अजीत प्रताप सिंह व निकिता सिंह के घर पर कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग घर पर पहुंचकर सांत्वना देना शुरू कर दिए। वहीं पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Tags
Jaunpur