Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने शनिवार को दिनभर अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यकर्ता तथा लोगों से मुलाकात कर दुख-दर्द सुना. भ्रमण के क्रम में वे
बूढ़ानपुर गांव पहुंचे। जहां नंदू यादव की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया. इसके बाद चकफतेपुर में जयराम मौर्या की बीते दिनों में उनकी पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया। काजीशाहपुर के दालजीत यादव के उनकी पत्नी के निधन और दूधनाथ यादव के भाई के निधन पर परिजनों को सांत्वाना दिया. उसके बाद विशुनपुर त्रिसौली में सपा कार्यकर्ता उमाकांत यादव डब्लू के यहा तेरही में शामिल हुए। लोगों से बातचीत में कहा क्षेत्र के लोगों से पुराना लगाव है। इस क्षेत्र के लोगों के हर दुख सुख हम साथ रहे हैं। रहना चाहता हूँ।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री क्षेत्रीय विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने शनिवार को दिनभर अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यकर्ता तथा लोगों से मुलाकात कर दुख-दर्द सुना. भ्रमण के क्रम में वे
बूढ़ानपुर गांव पहुंचे। जहां नंदू यादव की माता के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया. इसके बाद चकफतेपुर में जयराम मौर्या की बीते दिनों में उनकी पत्नी के निधन पर शोक व्यक्त किया। काजीशाहपुर के दालजीत यादव के उनकी पत्नी के निधन और दूधनाथ यादव के भाई के निधन पर परिजनों को सांत्वाना दिया. उसके बाद विशुनपुर त्रिसौली में सपा कार्यकर्ता उमाकांत यादव डब्लू के यहा तेरही में शामिल हुए। लोगों से बातचीत में कहा क्षेत्र के लोगों से पुराना लगाव है। इस क्षेत्र के लोगों के हर दुख सुख हम साथ रहे हैं। रहना चाहता हूँ।
Tags
Jaunpur



