Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपति राजाराम यादव ने विवादित बयान दिया है। राजाराम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर उनका किसी से झगड़ा हो जाए तो रोते हुए मेरे पास न आएं। उसकी पिटाई कर दें और जरूरत पड़े तो हत्या भी कर दें। कुलपति के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है।
सत्यदेव कालेज परिसर गाधिपुरम गाजीपुर के एक समारोह में कुलपति राजाराम यादव ने कहा, ‘युवा छात्र वही होता है जो पर्वत की चट्टानों में सेंध मारता है तो पानी की धार निकलती है। उसी को छात्र कहते हैं। छात्र अपने जीवन में जो संकल्प लेता है उस संकल्प को अपनी आंखों से पूरा करता है उसी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय का छात्र कहते हैं।’’
कुलपति राजाराम ने आगे कहा, ‘अगर आप पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हैं तो रोते हुए कभी मेरे पास मत आना। अगर किसी से झगड़ा हो जाए उसकी पिटाई करके आना। तुम्हारा बस चले तो उसका मर्डर करके आना।’’
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के कुलपति राजाराम यादव ने विवादित बयान दिया है। राजाराम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा है कि अगर उनका किसी से झगड़ा हो जाए तो रोते हुए मेरे पास न आएं। उसकी पिटाई कर दें और जरूरत पड़े तो हत्या भी कर दें। कुलपति के इस बयान के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही है।
सत्यदेव कालेज परिसर गाधिपुरम गाजीपुर के एक समारोह में कुलपति राजाराम यादव ने कहा, ‘युवा छात्र वही होता है जो पर्वत की चट्टानों में सेंध मारता है तो पानी की धार निकलती है। उसी को छात्र कहते हैं। छात्र अपने जीवन में जो संकल्प लेता है उस संकल्प को अपनी आंखों से पूरा करता है उसी को पूर्वांचल विश्वविद्यालय का छात्र कहते हैं।’’
कुलपति राजाराम ने आगे कहा, ‘अगर आप पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हैं तो रोते हुए कभी मेरे पास मत आना। अगर किसी से झगड़ा हो जाए उसकी पिटाई करके आना। तुम्हारा बस चले तो उसका मर्डर करके आना।’’
Tags
Jaunpur



