Jaunpur Live News Network
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। आये दिन सर्वर डाउन हो जाने के कारण रजिस्ट्री कार्यालय से किसानों व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है राजस्व की क्षति अलग से होती है। सरवर लखनऊ से रजिस्ट्री विभाग से कनेक्टेड है और वहीं से चलता है। 5:00 बजे शाम को बंद हो जाता है लेकिन आये दिन सर्वर डाउन होने की वजह से लोगों को बिना रजिस्ट्री कराये बैरंग वापस होना पड़ता है। इस दुविधा से काश्तकार अलग से परेशान होते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने आईजी रजिस्ट्रेशन से मांग किया है सर्वर सही ढंग से प्रभावी हो जिससे रजिस्ट्री सूचार रु प से हो सके।
जौनपुर लाइव न्यूज नेटवर्क
मड़ियाहूं, जौनपुर। आये दिन सर्वर डाउन हो जाने के कारण रजिस्ट्री कार्यालय से किसानों व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है राजस्व की क्षति अलग से होती है। सरवर लखनऊ से रजिस्ट्री विभाग से कनेक्टेड है और वहीं से चलता है। 5:00 बजे शाम को बंद हो जाता है लेकिन आये दिन सर्वर डाउन होने की वजह से लोगों को बिना रजिस्ट्री कराये बैरंग वापस होना पड़ता है। इस दुविधा से काश्तकार अलग से परेशान होते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने आईजी रजिस्ट्रेशन से मांग किया है सर्वर सही ढंग से प्रभावी हो जिससे रजिस्ट्री सूचार रु प से हो सके।
Tags
Jaunpur